नई दिल्ली: दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से बंगाल की मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र दार्जिलिंग में प्रवास पर हैं. वहां वह एक से अधिक बार आपत्तिजनक बयान दे चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में निरंकुशता का शासन चल रहा है. और अब समय है कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. बीरभूम की घटना ने कैसे मानवता की सारी हदें पार कर दी इसे पूरी दुनिया ने देखा.
पढ़ें: बंगाल में नहीं रही कानून व्यवस्था, राष्ट्रपति शासन की जरूरत : भाजपा
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना अनिवार्य हो चुका है. और यह परिस्थितियां खुद ममता बनर्जी की सरकार ने पैदा की है. पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले और बाद में भी जिस तरह की हिंसा हुई उसे पूरे देश ने देखा. उन्होंने कहा कि बंगाल की आम जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. यही वजह है कि भाजपा 3 सीटों से आज 70सीटों तक पहुंची है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयान पूरी तरह से असंवैधानिक है. बीरभूम की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीरभूम में तनाव के बावजूद वहां से पुलिस और सुरक्षा हटा दी गई थी. उसके बाद एक कमरे में महिलाओं और बच्चों को बंद करके जिंदा जला दिया गया. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार उनकी बात सुनेगी और जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा निर्णय लेगी.