ETV Bharat / bharat

watch video : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित दिनहाटा का किया दौरा

कूचबिहार जिले के दिनहाटा में हिंसा प्रभावित इलाकों का पश्चिम बंगाल के गर्वनर डॉ.सीवी आनंद बोस (West Bengal Governor CV Ananda Bose) ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना.

West Bengal Governor visits violence hit Dinhata
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित दिनहाटा का किया दौरा
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 4:44 PM IST

देखें वीडियो.

कूचबिहार/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस (West Bengal Governor CV Ananda Bose) ने शनिवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पंचायत चुनाव से पहले 27 जून को गोलीबारी की एक घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की. एक आधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्यपाल कूचबिहार में उस अस्पताल में भी गए जहां झड़पों में घायल हुए लोगों का उपचार चल रहा है. बोस राज्य के उत्तरी जिलों के दौरे पर हैं.

इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने जिले के सर्किट हाउस में राज्यपाल से मुलाकात की थी. राज्यपाल ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों तथा नेताओं से भी बातचीत की. कूचबिहार जिले के दिनहाटा में मंगलवार सुबह दो समूहों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया, 'राज्यपाल ने मारे गए व्यक्ति के दिनहाटा स्थित घर में जा कर उसके परिजन से मुलाकात की.' प्रमाणिक और विपक्षी दल के नेताओं ने बोस से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि कानून व्यवस्था कायम रहे और लोग पंचायत चुनावों में अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकें. प्रमाणिक ने कूचबिहार में संवाददाताओं से कहा, 'हमें उम्मीद है कि राज्यपाल आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सकें.'

नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि वे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अत्याचारों के कारण प्रचार के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं. माकपा के एक उम्मीदवार ने बोस के साथ बातचीत के बाद कहा 'हम अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. हमने राज्यपाल से मामले पर गौर करने को कहा है.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कूचबिहार के ओकराबारी इलाके में शुक्रवार रात फिर से तनाव उत्पन्न हो गया. उन्होंने बताया कि ओकराबारी में कांग्रेस के एक उम्मीदवार के परिजन ने बताया कि 'सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनके घर पर बम फेंके' जिससे उनके घर में आग लग गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल का एक वाहन तैनात किया गया और घटना की जांच की जा रही है. बोस ने गुरुवार को कहा था कि जो कुछ हो रहा है, उसकी जानकारी लेने के लिए वह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना जारी रखेंगे. राज्यपाल की उत्तर बंगाल यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल राज्य में कहीं भी जा सकते हैं लेकिन उन्हें निष्पक्षता से काम करना चाहिए. पिछले महीने पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें - Violence in West Bengal : पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा, केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग

(पीटीआई-भाषा)

देखें वीडियो.

कूचबिहार/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस (West Bengal Governor CV Ananda Bose) ने शनिवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पंचायत चुनाव से पहले 27 जून को गोलीबारी की एक घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की. एक आधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्यपाल कूचबिहार में उस अस्पताल में भी गए जहां झड़पों में घायल हुए लोगों का उपचार चल रहा है. बोस राज्य के उत्तरी जिलों के दौरे पर हैं.

इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने जिले के सर्किट हाउस में राज्यपाल से मुलाकात की थी. राज्यपाल ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों तथा नेताओं से भी बातचीत की. कूचबिहार जिले के दिनहाटा में मंगलवार सुबह दो समूहों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया, 'राज्यपाल ने मारे गए व्यक्ति के दिनहाटा स्थित घर में जा कर उसके परिजन से मुलाकात की.' प्रमाणिक और विपक्षी दल के नेताओं ने बोस से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि कानून व्यवस्था कायम रहे और लोग पंचायत चुनावों में अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकें. प्रमाणिक ने कूचबिहार में संवाददाताओं से कहा, 'हमें उम्मीद है कि राज्यपाल आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सकें.'

नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि वे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अत्याचारों के कारण प्रचार के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं. माकपा के एक उम्मीदवार ने बोस के साथ बातचीत के बाद कहा 'हम अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. हमने राज्यपाल से मामले पर गौर करने को कहा है.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कूचबिहार के ओकराबारी इलाके में शुक्रवार रात फिर से तनाव उत्पन्न हो गया. उन्होंने बताया कि ओकराबारी में कांग्रेस के एक उम्मीदवार के परिजन ने बताया कि 'सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनके घर पर बम फेंके' जिससे उनके घर में आग लग गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल का एक वाहन तैनात किया गया और घटना की जांच की जा रही है. बोस ने गुरुवार को कहा था कि जो कुछ हो रहा है, उसकी जानकारी लेने के लिए वह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना जारी रखेंगे. राज्यपाल की उत्तर बंगाल यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल राज्य में कहीं भी जा सकते हैं लेकिन उन्हें निष्पक्षता से काम करना चाहिए. पिछले महीने पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें - Violence in West Bengal : पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा, केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 1, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.