कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार से दुर्गापुर के अंडाल हवाई अड्डे में अपनी हिस्सेदारी को 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत और 26 प्रतिशत से 47 प्रतिशत करने के लिए प्रतिक्रिया दी.
राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 11-26 प्रतिशत और 26-47 प्रतिशत की हिस्सेदारी बढ़ाने में कितना खर्च किया? शेयर किससे खरीदे. किस दर पर खरीद हुई और किस दर पर उन्हें ये शेयर आवंटित किए गए? 11-26 और 26-47 प्रतिशत से खरीद प्रक्रिया किसने शुरू की?.
राज्यपाल ने रविवार को कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे के लेन-देन और लाभार्थियों की सूची के बारे में चिंताजनक जानकारी के बारें में पूछा है कि जनता के पैसे को कहां खर्च किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार का यह कदम राज्य को भारी वित्तीय बोझ की ओर धकेल देगा.
इससे पहले धनखड़ ने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की खिंचाई की थी और कहा था कि पश्चिम बंगाल में भय का माहौल है.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है टीएमसी : शुभेंदु
बता दें कि धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जुलाई 2019 में धनखड़ के राज्यपाल का पद संभालने के बाद से तनातनी का माहौल बना हुआ है.
उल्लेखनीय है कि इस साल पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं.