कोलकाता: रामनवमी जुलूस के दौरान जो हिंसा पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हुई, वह अब भी जारी है. हिंसा का एक ताजा मामला सोमवार शाम को हुगली के रिशरा इलाके में सामने आया, जहां देर रात दोबारा स्टेशन के बाहर पथराव हुआ. इसके बाद रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया. यह पथराव स्टेशन के गेट नंबर 4 के बाहर हुआ था. मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस घटनास्थल पर पहुंचे. बोस अपना उत्तर बंगाल का दौरा बीच में छोड़कर हुगली के रिशरा इलाके में पहुंचे.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों और पीड़ितों से बातचीत की. उन्होंने कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत भी की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य के लोगों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बंगाल की शांति में विघ्न डालने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा. उनके खिलाफ बेदह सख्त कार्रवाई की जायेगी. राज्यपाल रिशरा स्टेशन के गेट नंबर चार के पास भी गये. वहां उन्होंने घटना स्थल का मुआयना भी किया.
-
#WATCH | Hooghly: "There will be solid action on part of all enforcement agencies. We will never allow miscreants to take law in hand, police will come down heavily on them. Bengal has been suffering for long time, we'll put a final end to it": WB Governor in Rishra pic.twitter.com/id2CNpO4NE
— ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Hooghly: "There will be solid action on part of all enforcement agencies. We will never allow miscreants to take law in hand, police will come down heavily on them. Bengal has been suffering for long time, we'll put a final end to it": WB Governor in Rishra pic.twitter.com/id2CNpO4NE
— ANI (@ANI) April 4, 2023#WATCH | Hooghly: "There will be solid action on part of all enforcement agencies. We will never allow miscreants to take law in hand, police will come down heavily on them. Bengal has been suffering for long time, we'll put a final end to it": WB Governor in Rishra pic.twitter.com/id2CNpO4NE
— ANI (@ANI) April 4, 2023
पढ़ें : Rishra violence : हिंसा के बाद घर छोड़कर जा रहे रिषड़ा के लोग, उठी ममता के इस्तीफे की मांग
दार्जिलिंग का दौरा छोड़कर हुगली जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को कहा कि हुड़दंगियों को कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार भीड़तंत्र को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की तरफ से ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, हम हुड़दंगियों को कानून को अपने हाथों में लेने की कभी अनुमति नहीं देंगे. केंद्र, राज्य, राजनीतिक दल, मीडिया और जनता, भीड़तंत्र को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हाथ मिलाएंगे.
राज्यपाल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. दार्जिलिंग से रवाना होकर कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद बोस सीधे हुगली जिले के रिसड़ा गये. राज्यपाल रेलवे गेट संख्या चार पर गये जहां सोमवार रात हिंसा और आगजनी की गयी थी. रिसड़ा में रविवार की शाम राम नवमी जुलूस के दौरान झड़प की खबर मिली है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष एवं पार्टी के विधायक बिमान घोष भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. श्रीरामपुर के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई जिसके बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयीं. बोस जी 20 बैठक में भाग लेने के लिए दार्जिलिंग गए हुए थे.
बता दें कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस जी 20 के कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर थे. बुधवार को उन्होंने उत्तर बंगाल कृषि विश्वविद्यालय के कंवोकेशन में हिस्सा लेना था. उनके कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें गुरुवार को कोलकाता वापस लौटना था. इससे पहले उन्होंने रामनवमी के दिन हवाड़ा में हुई हिंसा के बाद एक कड़ा बयान जारी किया था. हिंसा के बात गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की थी.
पढ़ें : Fresh WB Violence Hooghly : हुगली में दोबारा पत्थरबाजी, ट्रेन सेवाएं निलंबित