ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल बाढ़: प्रधानमंत्री ने ममता से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - हावड़ा और हुगली

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना भी की.

पश्चिम बंगाल बाढ़
पश्चिम बंगाल बाढ़
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में बांधों से पानी छोड़े जाने से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना भी की.

पढ़ें : यूपी के गरीब कल्याण अन्न योजना लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

ज्ञात हो कि भारी बारिश के चलते दामोदर घाटी निगम (Damodar Valley Corporation) के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में आई बाढ़ की वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, मकान गिरने और बिजली का करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है.

बाढ़ से हावड़ा और हुगली (Howrah and Hooghly) के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में बांधों से पानी छोड़े जाने से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना भी की.

पढ़ें : यूपी के गरीब कल्याण अन्न योजना लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

ज्ञात हो कि भारी बारिश के चलते दामोदर घाटी निगम (Damodar Valley Corporation) के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में आई बाढ़ की वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, मकान गिरने और बिजली का करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है.

बाढ़ से हावड़ा और हुगली (Howrah and Hooghly) के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.