हैदराबाद : पश्चिम बंगाल की डांसर के साथ उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने धोखा किया. एक्स बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद उसके इंटिमेट वीडियो डांसर के दोस्तों को भेजकर बदनाम करने की कोशिश की. डांसर की शिकायत पर हैदराबाद की पंजागुट्टा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पश्चिम बंगाल की रहने वाली डांसर इन दिनों हैदराबाद में काम कर रही है. पंजागुट्टा पुलिस को दी गई शिकायत में उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शिकायत है, जो एक फिटनेस ट्रेनर है. आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का निवासी है. पंजागुट्टा पुलिस के मुताबिक आरोपी फिटनेस ट्रेनर सचिन से पीड़ित डांसर 2014 में एक इवेंट में मिली. थोड़े दिनों की मुलाकात के बाद दोनों प्यार करने लगे. करीब दो साल पहले सचिन डांसर के घर पर आया, जहां दोनों ने शराब पी. नशे में धुत होने के बाद आरोपी फिटनेस ट्रेनर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताए गए अंतरंग पलों को फोन में रेकॉर्ड कर लिया. इसके बाद से आरोपी डांसर को परेशान करने लगा, इस कारण दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. हालांकि इसके बाद भी डांसर पंजागुट्टा एरिया में रह रही है.
लड़की के दूर होने के बाद आरोपी फिटनेस ट्रेनर सचिन ने लड़की सबक सिखाने के इरादे से दो साल पुराने इंटिमेट वाले वीडियो डांसर की दोस्तों को भेजा. उनके दोस्तों ने सचिन के साथ उसका इंटिमेट वीडियो देखा. पीड़िता को इस बारे में उसके दोस्तों ने जानकारी दी. जब लड़की ने पूछताछ के लिए आरोपी को फोन किया तो उसने कॉल नहीं उठाया. इसके बाद पीड़िता ने पंजागुट्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी फिटनेस ट्रेनर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.
पढ़ें : सोशल मीडिया के जरिए करते थे देह व्यापार, दो आरोपी गिरफ्तार