अलीपुरद्वार : पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शॉपिंग मॉल के अंदर चॉकलेट चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज की छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि स्नातक की तृतीय वर्ष की छात्रा का शव रविवार को जयगांव थाना इलाके के सुभाष पल्ली में उसके घर में लटका मिला. पुलिस के मुताबिक छात्रा के माता-पिता ने रविवार को जयगांव के छठ पूजा घाट पर स्टॉल लगाया था (Chhath Pujo Ghat in Jaigaon). वह दो बेटियों के साथ स्टॉल में व्यस्त थे. उस समय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा के माता-पिता को पड़ोसियों के माध्यम से खबर मिली.
उसके बाद क्षेत्र के नागरिकों ने जयगांव थाने में शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों के खिलाफ धरना शुरू कर दिया. बताया गया है कि मृतक के परिवार ने उस शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों के खिलाफ जयगांव थाने में हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाने और इसे ऑनलाइन पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
लड़की के पिता ने कहा कि वह 29 सितंबर को अपनी बहन के साथ इलाके के एक शॉपिंग मॉल में गई थी और वहां से बाहर निकलते समय उसे कथित तौर पर चॉकलेट चुराते हुए पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि उसने चॉकलेट की कीमत चुकाई और दुकान वालों से माफी मांगी. पिता ने कहा कि अपमान के कारण उसने यह कदम उठाया.
एसपी बोले, सख्त कार्रवाई की जाएगी : इस संबंध में अलीपुरद्वार जिले के पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी (Alipurduar SP Raghuvanshi) ने बताया कि जयगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. रघुवंशी ने कहा, ' घटना की जांच शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर छात्रा की तस्वीर किसने वायरल की, इसकी जांच की जा रही है. हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. घटना में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
पढ़ें- पुलिस जांच में खुलासा : हनी ट्रैप कर लिंगायत संत को खुदकुशी के लिए किया गया मजबूर