कोलकाता : पश्चिम बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है.
हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच हाथापाई की बात कही जा रही है. उपचुनाव के लिए मतदान जारी होने के दौरान भाजपा नेता कल्याण चौबे की कार में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम पांच बजे तक भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में 53.32 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर तीन बजे 48.08 फीसदी, दोपहर एक बजे 35.97 फीसदी, सुबह 11 बजे 21.73 फीसदी और सुबह नौ बजे 7.57 फीसदी पर यह आंकड़ा पूरे दिन भर निचले स्तर पर रहा.
वहीं, पश्चिम बंगाल के समेरगंज और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव हुए. इधर, समेरगंज में 78.60 प्रतिशत और जंगीपुर में 76.12 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन अक्टूबर को मतगणना होगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर के मित्रा इंस्टीट्यूट में जाकर वोट डाला.
पढ़ें : भवानीपुर उपचुनाव : चुनाव आयोग ने धांधली के भाजपा के दावे को किया खारिज
मतदान के दौरान भवानीपुर उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार अभी डरी हुई है. प्रियंका टिबरेवाल ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद कर दी है, क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. बता दें कि, भवानीपुर में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर है.
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई थीं.
भवानीपुर उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बारिश से निपटने के भी प्रबंध किए गए थे.
जिन मतदान केंद्रों पर आज मतदान हुआ, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी.
भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल का बयान
भवानीपुर उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं. सुरक्षा तैनाती बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार अभी डरी हुई है.
दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है.