ETV Bharat / bharat

प.बंगाल विधानसभा चुनाव LIVE : शाम 5 बजे तक 78.36% मतदान

बंगाल चुनाव पांचवा चरण
बंगाल चुनाव पांचवा चरण
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:48 PM IST

17:47 April 17

शाम 5 बजे तक 78.36% मतदान

15:38 April 17

दोपहर 3:30 बजे तक 69.40% मतदान

13:46 April 17

बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद 

चकरदा के एक बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद हुई है. निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक का आरोप है कि तृणमूल के कुछ गुंडों ने उन पर हमला किया था. कौशिक ने बन्दूक को पुलिस के हवाले कर दिया है. 

13:46 April 17

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर

केंद्रीय बलों ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में डीगंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीमा के कुरलागाचा स्थित एक मतदान केंद्र के सामने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर कर दिया.

13:44 April 17

छह जिलों की 45 सीटों पर 1 बजे तक 54.67 फीसद हुआ मतदान

 छह जिलों की 45 सीटों पर अब तक 54.67 फीसद हुआ मतदान

13:28 April 17

चकरदा के एक बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद की गई है. निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक का आरोप है कि तृणमूल द्वारा शरण लिए गए गुंडों ने उन पर हमला किया था. उन्होंने वो बन्दूक पुलिस को सौंप दी.

13:27 April 17

भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत

भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत

कमरहटी के एक पोलिंग बूथ के अंदर भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत.

11:49 April 17

टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने कहा है कि बिधान नगर में बूथ संख्या 265 और 272 पर भाजपा समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में हमारे दो लोग घायल हो गए. हमने चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस को सूचित कर दिया है. अब स्थिति सामान्य है.

11:18 April 17

सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान

सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान
सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान

पश्चिम बंगाल में जारी पांचवे चरण के मतदान के लिए सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान हुआ

09:50 April 17

पुलिस कमिश्नर अजय नंदा ने मतदान केंद्रों का दौरा किया

पुलिस कमिश्नर अजय नंदा ने उत्तर 24 परगना में कामरहाटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक चल रहे हैं. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर रहे हैं.

09:35 April 17

सुबह 9 बजे तक 16.15% मतदान

16.15% मतदान
16.15% मतदान

 पश्चिम बंगला में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के सुबह 9 बजे तक 16.15% मतदान हुआ.

09:34 April 17

मदन मित्रा को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका

मदन मित्रा को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका

टीएमसी नेता और उम्मीदवार मदन मित्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें केंद्रीय बलों ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका. उन्होंने कहा,'मुझे मतदान केंद्र में प्रवेश करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने (केंद्रीय बलों) ने मेरी जेब की भी तलाशी ली, जिसमें मेरी देवी की तस्वीरें थीं. यह एक लोकतांत्रिक देश है. मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने जा रहा हूं.'

08:22 April 17

पश्चिम बंगाल के मंत्री और बिधाननगर के टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने विधानसभा क्षेत्र में ईस्ट कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में मतदान केंद्र का दौरा किया.

08:21 April 17

मदन मित्रा ने किया मतदान

मदन मित्रा ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रार्थना की

TMC नेता मदन मित्रा ने उत्तर 24 परगना में दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रार्थना की और उसके बाद उन्होंने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

08:00 April 17

कोलकाता के दक्षिणेश्वर में हीरालाल मजुमदार मेमोरियल कॉलेज फॉर वीमेन मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी.

07:58 April 17

बर्धमान दक्षिण पर मतदान जारी

पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में बर्धमान दक्षिण में पोलिंग बूथ 263 के बाहर मतदाताओं की कतार.

07:32 April 17

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग करने अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में उपचुनाव हो रहे हैं. मैं आज मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं.  

07:06 April 17

दार्जिलिंग में मतदान

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बूथ संख्या 263 पर पांचवें चरण के लिए मतदान

07:05 April 17

कमरहटी में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

पांचवे चरण के लिए पश्चिम बंगाल के कमरहटी में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी.

07:04 April 17

पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

06:09 April 17

प. बंगाल चुनाव पांचवा चरण

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान होना है. 45 विधानसभा सीटों के लिए कुल 319 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से 281 पुरुष और 38 महिला उम्मीदवार हैं. इन 319 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,13,35,344 मतदाता करेंगे.  

बता दें कि आज छह जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले 4 चरणों में कुल 135 सीटों पर मतदान हो चुका है.  

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों का पांचवा चरण शनिवार यानी की आज निर्धारित है और अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

अंतिम तीन चरणों में कुल 114 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विभिन्न दलों के कम से कम पांच उम्मीदवार कोविड-19 संक्रमित मिले हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान आज होगा. पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं जिनपर 8 चरणों में मतदान होना है. अब तक पहले चार चरणों में बंगाल की 135 सीटों पर मतदान हो चुका है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.  

इनमें से 24 सीटें अनारक्षित जबकि 17 सीटें अनुसूचित जाति और 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

जिनमें से 57,23,766 पुरुष और 56,11,354 महिला मतदाता हैं. 5वें चरण में मतदान के लिए 15,789 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

इस चरण में कुल 30 दलों के 236 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि 83 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.  

इस चरण में 38 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 9 महिलाएं आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.  

पार्टियों की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 7, बसपा ने 5, बीजेपी और सीपीएम ने 5-5 महिलाओं को टिकट दिया है.

17:47 April 17

शाम 5 बजे तक 78.36% मतदान

15:38 April 17

दोपहर 3:30 बजे तक 69.40% मतदान

13:46 April 17

बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद 

चकरदा के एक बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद हुई है. निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक का आरोप है कि तृणमूल के कुछ गुंडों ने उन पर हमला किया था. कौशिक ने बन्दूक को पुलिस के हवाले कर दिया है. 

13:46 April 17

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर

केंद्रीय बलों ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में डीगंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीमा के कुरलागाचा स्थित एक मतदान केंद्र के सामने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर कर दिया.

13:44 April 17

छह जिलों की 45 सीटों पर 1 बजे तक 54.67 फीसद हुआ मतदान

 छह जिलों की 45 सीटों पर अब तक 54.67 फीसद हुआ मतदान

13:28 April 17

चकरदा के एक बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद की गई है. निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक का आरोप है कि तृणमूल द्वारा शरण लिए गए गुंडों ने उन पर हमला किया था. उन्होंने वो बन्दूक पुलिस को सौंप दी.

13:27 April 17

भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत

भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत

कमरहटी के एक पोलिंग बूथ के अंदर भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत.

11:49 April 17

टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने कहा है कि बिधान नगर में बूथ संख्या 265 और 272 पर भाजपा समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में हमारे दो लोग घायल हो गए. हमने चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस को सूचित कर दिया है. अब स्थिति सामान्य है.

11:18 April 17

सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान

सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान
सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान

पश्चिम बंगाल में जारी पांचवे चरण के मतदान के लिए सुबह 11 बजे तक 36.02 % मतदान हुआ

09:50 April 17

पुलिस कमिश्नर अजय नंदा ने मतदान केंद्रों का दौरा किया

पुलिस कमिश्नर अजय नंदा ने उत्तर 24 परगना में कामरहाटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक चल रहे हैं. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर रहे हैं.

09:35 April 17

सुबह 9 बजे तक 16.15% मतदान

16.15% मतदान
16.15% मतदान

 पश्चिम बंगला में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के सुबह 9 बजे तक 16.15% मतदान हुआ.

09:34 April 17

मदन मित्रा को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका

मदन मित्रा को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका

टीएमसी नेता और उम्मीदवार मदन मित्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें केंद्रीय बलों ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका. उन्होंने कहा,'मुझे मतदान केंद्र में प्रवेश करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने (केंद्रीय बलों) ने मेरी जेब की भी तलाशी ली, जिसमें मेरी देवी की तस्वीरें थीं. यह एक लोकतांत्रिक देश है. मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने जा रहा हूं.'

08:22 April 17

पश्चिम बंगाल के मंत्री और बिधाननगर के टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने विधानसभा क्षेत्र में ईस्ट कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में मतदान केंद्र का दौरा किया.

08:21 April 17

मदन मित्रा ने किया मतदान

मदन मित्रा ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रार्थना की

TMC नेता मदन मित्रा ने उत्तर 24 परगना में दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रार्थना की और उसके बाद उन्होंने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

08:00 April 17

कोलकाता के दक्षिणेश्वर में हीरालाल मजुमदार मेमोरियल कॉलेज फॉर वीमेन मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी.

07:58 April 17

बर्धमान दक्षिण पर मतदान जारी

पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में बर्धमान दक्षिण में पोलिंग बूथ 263 के बाहर मतदाताओं की कतार.

07:32 April 17

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग करने अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में उपचुनाव हो रहे हैं. मैं आज मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं.  

07:06 April 17

दार्जिलिंग में मतदान

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बूथ संख्या 263 पर पांचवें चरण के लिए मतदान

07:05 April 17

कमरहटी में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

पांचवे चरण के लिए पश्चिम बंगाल के कमरहटी में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी.

07:04 April 17

पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

06:09 April 17

प. बंगाल चुनाव पांचवा चरण

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान होना है. 45 विधानसभा सीटों के लिए कुल 319 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से 281 पुरुष और 38 महिला उम्मीदवार हैं. इन 319 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,13,35,344 मतदाता करेंगे.  

बता दें कि आज छह जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले 4 चरणों में कुल 135 सीटों पर मतदान हो चुका है.  

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों का पांचवा चरण शनिवार यानी की आज निर्धारित है और अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

अंतिम तीन चरणों में कुल 114 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विभिन्न दलों के कम से कम पांच उम्मीदवार कोविड-19 संक्रमित मिले हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान आज होगा. पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं जिनपर 8 चरणों में मतदान होना है. अब तक पहले चार चरणों में बंगाल की 135 सीटों पर मतदान हो चुका है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.  

इनमें से 24 सीटें अनारक्षित जबकि 17 सीटें अनुसूचित जाति और 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

जिनमें से 57,23,766 पुरुष और 56,11,354 महिला मतदाता हैं. 5वें चरण में मतदान के लिए 15,789 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

इस चरण में कुल 30 दलों के 236 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि 83 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.  

इस चरण में 38 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 9 महिलाएं आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.  

पार्टियों की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 7, बसपा ने 5, बीजेपी और सीपीएम ने 5-5 महिलाओं को टिकट दिया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.