ETV Bharat / bharat

सातवें चरण का मतदान समाप्त, दो मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान - सातवें चरण के लिए मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव लाइव
पश्चिम बंगाल चुनाव लाइव
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:19 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:30 PM IST

17:53 April 26

दो मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आमतली मध्यम शिक्षा केंद्र मतदान केंद्र संख्या 126 और सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 05 पर दोबारा मतदान करने का आदेश दिया है. यह चुनाव 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

17:15 April 26

पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत मतदान

पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत मतदान
पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है और शाम पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं.

16:05 April 26

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नहीं किया मतदान

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने बीमारी के कारण मतदान करने से मना कर दिया है. वह बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.  पिछले लोकसभा चुनाव में भी वह स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण मतदान नहीं कर सके.

15:51 April 26

ममता ने किया मतदान

ममता ने किया मतदान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने जीत का प्रतीक दिखाया.

15:49 April 26

तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदान

तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदान
तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है और दोपहर तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

13:32 April 26

दोपहर एक बजे तक 54.56 प्रतिशत मतदान

दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत
दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. मतदाता बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के पर्व में भाग ले रहे हैं. दोपहर एक बजे तक 54.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

13:04 April 26

11:28 April 26

11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.  

11:19 April 26

टीएमसी समर्थकों ने भाजपा पोलिंग एजेंट से की धक्का-मुक्की

भाजपा पोलिंग एजेंट से धक्का-मुक्की

भाजपा के पोलिंग एजेंट शंकर साकार ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और बूथ नंबर 9 से जबरदस्ती बाहर कर दिया गया. शंकर साकार मालदा जिले के रातुआ निर्वाचन क्षेत्र के बखरा गांव में बूथ नंबर 9 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट थे.

  • उन्होंने कहा कि टीएमसी सदस्यों ने उन्हें धक्का मारकर जबरन पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया. समर्थकों ने कहा कि वह यहां के मतदाता नहीं हैं, इसलिए वह यहां से चले जाएं.
  • शंकर साकार ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले टीएमसी समर्थकों ने उन्हें धमकी भी दी.

10:37 April 26

सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने किया मतदान

सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कोलकाता में खिदिरपुर सेंट थॉमस स्कूल में बनाए गए पोलिगं बूथ पर वोट डाला. इस बीच, लेफ्ट फ्रंट की उम्मीदवार आइशी घोष ने केंद्रीय बलों पर उन्हें जमुरिया विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया है.

10:11 April 26

टीएमसी पोलिंग एजेंट पर ममता की तस्वीर वाली टोपी पहनने का आरोप

भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल
  • पशिम बर्धमान जिले की आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि बकतरनगर हाई स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान टीएमसी पोलिंग एजेंट ने सीएम की तस्वीर वाली टोपी पहन रखी थी.
  • उन्होंने कहा कि इस पर पीठासीन अधिकारी का कहना है कि वह अस्वस्थ हैं और उन्होंने इसे नहीं देखा.
  • भाजपा उम्मीदवार ने कहा, चुनाव आयोग ने कहा है कि आप ऐसी कोई भी चीज नहीं पहन सकते हैं जिसमें आपकी पार्टी का सिंबल या राजनेता की तस्वीर हो. यह ममता बनर्जी की चाल है. वह जानती हैं कि लोग उन्हें वोट नहीं देंगे. अब उनका समय खत्म हो गया है.
  • अग्निमित्रा पॉल ने कहा, एजेंट का कहना है कि वह इसके बारे में नहीं जानता था. में शिकायत करूंगी.

10:00 April 26

9 बजे तक 17.95 प्रतिशत मतदान

मतदान प्रतिशत
नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 17.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

09:25 April 26

नुसरत जहां ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

टीएमसी सांसद नुसरत जहां का चुनाव आयोग पर हमला

कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा कि वह जहां भी चुनाव प्रचार के लिए गईं, वहां सिर्फ सीएम ममता बनर्जी के लिए लोगों का समर्थन देखा. कोरोना महामारी के बीच आठ चरणों में चुनाव कराने पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग अब तक क्यों सो रहा था? जब पीएम ने फैसला किया कि वह कोई जनसभा नहीं करेंगे, तो चुनाव आयोग ने भी सभी जनसभाओं पर रोक लगाने का फैसला किया. किसी और की तुलना में चुनाव आयोग सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सुनता है.

09:15 April 26

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने किया मतदान

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने किया मतदान

टीएमसी सांसद नुसरत जहां रूही ने अपने माता-पिता के साथ कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

08:39 April 26

पश्चिम बर्धमान जिले में पोलिंग बूथ का नजारा

पश्चिम बर्धमान जिले में पोलिंग बूथ का नजारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पांच जिलों पश्चिम बर्धमान, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर की 34 सीटों पर मतदान हो रहा है.

08:19 April 26

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता के भवानीपुर में मित्रा इंस्टीट्यूशन में बनाए गए पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि ममता बनर्जी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग एक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए आठ चरणों में चुनाव करा रहा है.

08:12 April 26

मतदान केंद्रों पर लगीं मतदाताओं की कतारें

rawमतदान केंद्रों पर लगीं मतदाताओं की कतारें
मतदान केंद्रों पर लगीं मतदाताओं की कतारें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

07:59 April 26

07:36 April 26

भवानीपुर क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने किया मतदान

भवानीपुर क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने किया मतदान
भवानीपुर क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने किया मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. मतदाता बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मंमथ नंदन बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इस निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं.

07:09 April 26

भाजपा उम्मीदवार अभिषेक सिंघानिया ने किया मतदान

भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान
भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान

मालदा जिले की रातुआ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिषेक सिंघानिया ने सम्सी प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मालदा जिले में रातुआ सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. यहां के मौजूदा विधायक एक प्रवासी विधायक हैं, क्योंकि वह केवल चुनाव के समय यहां आते हैं. इसलिए इस बार यहां की जनता ने भाजपा के साथ जाने का फैसला किया है.

07:01 April 26

पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण की सभी 34 सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई. मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथ पर लाइन में लग गए थे.

06:56 April 26

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

पीएम की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव का सातवां चरण आज होगा. लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और सभी कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं.

06:02 April 26

पश्चिम बंगाल चुनाव लाइव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व के चरणों में हुई हिंसा के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन इकाई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 796 कंपनी तैनात करने का फैसला किया है.

अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 रोधी प्रोटोकॉल का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

12,068 मतदान केंद्र
उन्होंने कहा कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सभी की नजरें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र पर होंगी, जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं.

बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के विद्युत मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने भवानीपुर से अभिनेता रुद्रनील घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भगवा दल में शामिल हो गए थे.

17:53 April 26

दो मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आमतली मध्यम शिक्षा केंद्र मतदान केंद्र संख्या 126 और सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 05 पर दोबारा मतदान करने का आदेश दिया है. यह चुनाव 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

17:15 April 26

पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत मतदान

पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत मतदान
पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है और शाम पांच बजे तक 75.06 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं.

16:05 April 26

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नहीं किया मतदान

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने बीमारी के कारण मतदान करने से मना कर दिया है. वह बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.  पिछले लोकसभा चुनाव में भी वह स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण मतदान नहीं कर सके.

15:51 April 26

ममता ने किया मतदान

ममता ने किया मतदान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने जीत का प्रतीक दिखाया.

15:49 April 26

तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदान

तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदान
तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है और दोपहर तीन बजे तक 67.27 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

13:32 April 26

दोपहर एक बजे तक 54.56 प्रतिशत मतदान

दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत
दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. मतदाता बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के पर्व में भाग ले रहे हैं. दोपहर एक बजे तक 54.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

13:04 April 26

11:28 April 26

11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.  

11:19 April 26

टीएमसी समर्थकों ने भाजपा पोलिंग एजेंट से की धक्का-मुक्की

भाजपा पोलिंग एजेंट से धक्का-मुक्की

भाजपा के पोलिंग एजेंट शंकर साकार ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और बूथ नंबर 9 से जबरदस्ती बाहर कर दिया गया. शंकर साकार मालदा जिले के रातुआ निर्वाचन क्षेत्र के बखरा गांव में बूथ नंबर 9 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट थे.

  • उन्होंने कहा कि टीएमसी सदस्यों ने उन्हें धक्का मारकर जबरन पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया. समर्थकों ने कहा कि वह यहां के मतदाता नहीं हैं, इसलिए वह यहां से चले जाएं.
  • शंकर साकार ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले टीएमसी समर्थकों ने उन्हें धमकी भी दी.

10:37 April 26

सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने किया मतदान

सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कोलकाता में खिदिरपुर सेंट थॉमस स्कूल में बनाए गए पोलिगं बूथ पर वोट डाला. इस बीच, लेफ्ट फ्रंट की उम्मीदवार आइशी घोष ने केंद्रीय बलों पर उन्हें जमुरिया विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया है.

10:11 April 26

टीएमसी पोलिंग एजेंट पर ममता की तस्वीर वाली टोपी पहनने का आरोप

भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल
  • पशिम बर्धमान जिले की आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि बकतरनगर हाई स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान टीएमसी पोलिंग एजेंट ने सीएम की तस्वीर वाली टोपी पहन रखी थी.
  • उन्होंने कहा कि इस पर पीठासीन अधिकारी का कहना है कि वह अस्वस्थ हैं और उन्होंने इसे नहीं देखा.
  • भाजपा उम्मीदवार ने कहा, चुनाव आयोग ने कहा है कि आप ऐसी कोई भी चीज नहीं पहन सकते हैं जिसमें आपकी पार्टी का सिंबल या राजनेता की तस्वीर हो. यह ममता बनर्जी की चाल है. वह जानती हैं कि लोग उन्हें वोट नहीं देंगे. अब उनका समय खत्म हो गया है.
  • अग्निमित्रा पॉल ने कहा, एजेंट का कहना है कि वह इसके बारे में नहीं जानता था. में शिकायत करूंगी.

10:00 April 26

9 बजे तक 17.95 प्रतिशत मतदान

मतदान प्रतिशत
नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 17.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

09:25 April 26

नुसरत जहां ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

टीएमसी सांसद नुसरत जहां का चुनाव आयोग पर हमला

कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा कि वह जहां भी चुनाव प्रचार के लिए गईं, वहां सिर्फ सीएम ममता बनर्जी के लिए लोगों का समर्थन देखा. कोरोना महामारी के बीच आठ चरणों में चुनाव कराने पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग अब तक क्यों सो रहा था? जब पीएम ने फैसला किया कि वह कोई जनसभा नहीं करेंगे, तो चुनाव आयोग ने भी सभी जनसभाओं पर रोक लगाने का फैसला किया. किसी और की तुलना में चुनाव आयोग सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सुनता है.

09:15 April 26

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने किया मतदान

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने किया मतदान

टीएमसी सांसद नुसरत जहां रूही ने अपने माता-पिता के साथ कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

08:39 April 26

पश्चिम बर्धमान जिले में पोलिंग बूथ का नजारा

पश्चिम बर्धमान जिले में पोलिंग बूथ का नजारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पांच जिलों पश्चिम बर्धमान, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर की 34 सीटों पर मतदान हो रहा है.

08:19 April 26

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता के भवानीपुर में मित्रा इंस्टीट्यूशन में बनाए गए पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि ममता बनर्जी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग एक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए आठ चरणों में चुनाव करा रहा है.

08:12 April 26

मतदान केंद्रों पर लगीं मतदाताओं की कतारें

rawमतदान केंद्रों पर लगीं मतदाताओं की कतारें
मतदान केंद्रों पर लगीं मतदाताओं की कतारें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

07:59 April 26

07:36 April 26

भवानीपुर क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने किया मतदान

भवानीपुर क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने किया मतदान
भवानीपुर क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने किया मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. मतदाता बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मंमथ नंदन बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इस निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं.

07:09 April 26

भाजपा उम्मीदवार अभिषेक सिंघानिया ने किया मतदान

भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान
भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान

मालदा जिले की रातुआ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिषेक सिंघानिया ने सम्सी प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मालदा जिले में रातुआ सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. यहां के मौजूदा विधायक एक प्रवासी विधायक हैं, क्योंकि वह केवल चुनाव के समय यहां आते हैं. इसलिए इस बार यहां की जनता ने भाजपा के साथ जाने का फैसला किया है.

07:01 April 26

पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण की सभी 34 सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई. मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथ पर लाइन में लग गए थे.

06:56 April 26

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

पीएम की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव का सातवां चरण आज होगा. लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और सभी कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं.

06:02 April 26

पश्चिम बंगाल चुनाव लाइव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व के चरणों में हुई हिंसा के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन इकाई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 796 कंपनी तैनात करने का फैसला किया है.

अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 रोधी प्रोटोकॉल का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

12,068 मतदान केंद्र
उन्होंने कहा कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सभी की नजरें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र पर होंगी, जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं.

बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के विद्युत मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने भवानीपुर से अभिनेता रुद्रनील घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भगवा दल में शामिल हो गए थे.

Last Updated : Apr 26, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.