ETV Bharat / bharat

LIVE: शाम 6 बजे तक 79.79 फीसद मतदान - west bengal assembly election first phase voting

west bengal assembly election
प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 6:43 PM IST

18:40 March 27

शाम 6 बजे तक 79.79 फीसद मतदान

  • 72.14% and 79.79% voter turnout recorded till 6 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India.

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शाम 6 बजे तक 79.79% मतदान दर्ज किया गया.

18:14 March 27

शाम 5 बजे तक 77.99 फीसद मतदान

  • 71.62% and 77.99% voter turnout recorded till 5 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India. pic.twitter.com/ph1BWtMXMV

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 77.99% मतदान दर्ज किया गया.

16:52 March 27

टीएमसी को सता रहा हार का डर: शिशिर बाजोरिया

  • In the audiotape that I played now, state CM is seeking help from a BJP (Nandigram) district vice-president and requesting him to return to TMC. This shows that she has realised that TMC is losing the election: Shishir Bajoria, BJP. #WestBengalPolls pic.twitter.com/Qc06ycsKb6

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी के नेता शिशिर बाजोरिया ने बयान दिया कि अब मैंने जो ऑडियो टेप सुना, उसमें राज्य की सीएम एक भाजपा (नंदीग्राम) जिला उपाध्यक्ष से मदद मांग रही हैं और उनसे टीएमसी में वापस आने का अनुरोध कर रही हैं. इससे पता चलता है कि उन्होंने महसूस किया कि टीएमसी चुनाव हार रही है.

16:30 March 27

अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं ममता बनर्जी: गिरिराज

  • ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है। ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं। अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शुवेंदु अधिकारी के भाई की गाडी पर हुए हमले पर बोलते हुए pic.twitter.com/daHt1e7tj9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं.

15:27 March 27

ममता ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

  • Elections are underway here and he (PM) goes to Bangladesh and lectures on Bengal. It is a total violation of code of conduct of the election: West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee in Kharagpur. pic.twitter.com/dallgHZcji

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां यहां चुनाव चल रहे हैं और वह (पीएम) बांग्लादेश में हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

15:19 March 27

अपराह्न 3 बजे तक 70.17 फीसद वोटिंग

west bengal assembly election
प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में अपराह्न 3 बजे तक 70.17 फीसद वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

15:02 March 27

हिंसा को लेकर बीजेपी का तृणमूल पर बड़ा आरोप

  • 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया। हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी: कैलाश विजयवर्गीय, BJP pic.twitter.com/MZaQPUb1gv

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता में कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य के चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचा. बता दें, चुनाव अधिकारी से टीएमसी की शिकायत करने पहुंचे थे बीजेपी नेता.

चुनाव अधिकारी से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया. हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है.

14:53 March 27

नंदीग्राम में होने वाले चुनाव पर शिशिर अधिकारी ने दिया बयान

  • We will take the help of more Central forces at polling booths from now only ahead of second phase of elections: Sisir Adhikari, father of BJP leader Suvendu Adhikari.

    Pollings to be held in Nandigram in the second phase of#WestBengalElections on April 1. pic.twitter.com/q30RpPfA4X

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने दूसरे चरण में 1 अप्रैल को नंदीग्राम में होने वाले मतदान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनावों से पहले मतदान केंद्रों पर अधिक केंद्रीय बलों की मदद लेंगे.

14:24 March 27

शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने डाला वोट

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने पहले चरण में कोंताई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

13:38 March 27

दोपहर 1 बजे तक 54.9 फीसद वोटिंग

west bengal assembly election
प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 54.9 फीसद वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

12:29 March 27

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिया बयान

  • Under the leadership of TMC block president Ram Govind Das and his wife poll rigging was underway at three polling booths. My arrival here created problem for them to continue with their mischiefs so they attacked my car and thrashed my driver: Soumendu Adhikari, BJP leader. pic.twitter.com/KpfelNmB0T

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर धांधली हुई. मेरे आने से उनके लिए समस्या खड़ी हो गई, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की.

12:16 March 27

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने डाला वोट

  • West Bengal BJP President Dilip Ghosh casts his vote at a polling booth in Jhargram in the first phase of state assembly elections. pic.twitter.com/bAL4RulEMy

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में झाड़ग्राम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

12:01 March 27

पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के भाई पर हमला

west bengal assembly election
शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. अब उन पर हमला होने की खबर आई है. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. उनकी गाड़ी का शीशा चारों तरफ से टूट गया है. ड्राइवर को कुछ चोटें भी आई हैं. 

11:40 March 27

दिलीप घोष बोले- दबाव में हैं टीएमसी और ममता बनर्जी

  • TMC knows that it is losing & that's why it is saying all this. For such complaints, TMC should go to the Election Commission. TMC & Mamata Banerjee are under pressure and that is why they are saying such things: BJP West Bengal Pres Dilip Ghosh on TMC alleging rigging of polls pic.twitter.com/81XvGsEl76

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी पर धांधली का आरोप लगाया है. दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जानती है कि वह हार रही है इसीलिए यह सब कह रही है. ऐसी शिकायतों के लिए टीएमसी को चुनाव आयोग में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीएमसी और ममता बनर्जी दबाव में हैं.

11:28 March 27

सुबह 11 बजे तक 36.09% मतदान

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 36.09% मतदान दर्ज किया गया.

11:25 March 27

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से की शिकायत

  • TMC's Derek O'Brien writes to EC

    "Voter turnout for ACs Kanthi Dakshin (216)&Kanthi Uttar (213) at 9:13am was 18.47%&18.95% respectively, 4 mins later at 9:17am voter turnout reduced to 10.60%&9:40%. Such discrepancy raises question on genuineness of data issued by EC,"he states

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी ने चुनाव आयोग से वोटिंग को लेकर शिकायत की है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा है. उन्होंने कहा कि सुबह 9.13 मिनट पर जानकारी दी थी कि कांथी दक्षिण और उत्तर में 18 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. फिर 4 मिनट के बाद कैसे 10 फीसदी से थोड़ा ज़्यादा दिखाया गया. 

10:57 March 27

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य

  • Kolkata: Bharatiya Janata Party delegation led by party leader Kailash Vijayvargiya to meet CEO West Bengal at 2pm, today

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल प्रभारी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आज 2 बजे भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा.  

09:50 March 27

8.98 फीसद वोटिंग

चुनाव आयोग ने कहा कि 9 बजे तक 8.98 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान आज सुबह कुछ जिलों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने और मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगा रहे हैं. इससे इतर, जिला प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ है. 

बता दें, पहले चरण के मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है. बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है. वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है.

09:44 March 27

बंगाल के गद्दारों को हराएगी बंगाल की बेटी: डेरेक ओ ब्रायन

  • TMC will win Bengal. Bengal's daughter will defeat Bengal's traitor in his own backyard at Nandigram, members of tourist gang will continue to do what they do best - try & destroy institutions in India. Women in Bengal will continue to wear sarees any way they want: Derek O'Brien pic.twitter.com/8aAokkSznI

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी. बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके 'बैकयार्ड' में हराएगी. मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी.

09:36 March 27

राज्य चुनाव आयोग से मिलेंगे तृणमूल कांग्रेस के सांसद

  • Kolkata: A delegation of TMC MPs to meet West Bengal CEO today at 12 noon to "raise some serious concerns", as voting for the first phase of State Assembly elections is underway

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस के सांसद आज कुछ गंभीर मुद्दों को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास जाएंगे. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग से मीटिंग के बाद सभी सांसद मीडिया से भी बात कर सकते हैं.

09:27 March 27

9 बजे तक 7.72% मतदान

  • 8.84% and 7.72% voter turnout recorded till 9 am, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India

    (Visuals from a polling centre in Patashpur, East Midnapore District, West Bengal) pic.twitter.com/mi51MHElor

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72% मतदान हुआ.

09:01 March 27

शुभेंदु अधिकारी के भाई का आरोप- वोटर्स को वोट करने से रोका जा रहा

  • He later went there again & met people. We approached EC that there should be free & fair polls. People will choose whom they want. TMC is scared. We've given name of one Alauddin to EC, he creates disturbance there: Soumendu Adhikari, BJP leader & brother of Suvendu Adhikari pic.twitter.com/jPfMcGM37Q

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोग अशांति फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए. लोग जिसे चाहेंगे उसे चुनेंगे. टीएमसी डरी हुई है. हमने चुनाव आयोग को एक अलाउद्दीन का नाम दिया है, वह वहां गड़बड़ी पैदा कर रहा है.

08:21 March 27

अमित शाह बोले- निडर होकर करें मतदान

  • मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें।

    आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।

    — Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें. आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा.

07:18 March 27

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील

  • Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. उन्होंने वहां से ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.

07:10 March 27

झारग्राम: पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता

पश्चिम बंगाल में सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं. झारग्राम में लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यहां पोलिंग बूथ पर महिलाएं वोट डालने के लिए सुबह-सुबह पहुंचीं. 

06:42 March 27

पूर्वी मिदनापुर के 509 बूथ संवेदनशील

west bengal assembly election
मतदाताओं की उमड़ी भीड़

पूर्वी मिदनापुर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमारे जिले में 509 संवेदनशील बूथ हैं. इसके लिए हमने 169 कंपनियों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर CAPF और गैर-CPF के साथ निगरानी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 50% से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी और वीडियोग्राफर लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 800 माइक्रो-पर्यवेक्षक तैयार किए हैं.

06:12 March 27

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 प्रथम चरण का चुनाव

प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West ‍Bengal assembly election) के पहले चरण की वोटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बंगाल में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.  

पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पहले चरण में बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना में वोट डाले जाएंगे.

एक नजर में बंगाल में सीटों का सियासी गणित

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.

18:40 March 27

शाम 6 बजे तक 79.79 फीसद मतदान

  • 72.14% and 79.79% voter turnout recorded till 6 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India.

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शाम 6 बजे तक 79.79% मतदान दर्ज किया गया.

18:14 March 27

शाम 5 बजे तक 77.99 फीसद मतदान

  • 71.62% and 77.99% voter turnout recorded till 5 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India. pic.twitter.com/ph1BWtMXMV

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 77.99% मतदान दर्ज किया गया.

16:52 March 27

टीएमसी को सता रहा हार का डर: शिशिर बाजोरिया

  • In the audiotape that I played now, state CM is seeking help from a BJP (Nandigram) district vice-president and requesting him to return to TMC. This shows that she has realised that TMC is losing the election: Shishir Bajoria, BJP. #WestBengalPolls pic.twitter.com/Qc06ycsKb6

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी के नेता शिशिर बाजोरिया ने बयान दिया कि अब मैंने जो ऑडियो टेप सुना, उसमें राज्य की सीएम एक भाजपा (नंदीग्राम) जिला उपाध्यक्ष से मदद मांग रही हैं और उनसे टीएमसी में वापस आने का अनुरोध कर रही हैं. इससे पता चलता है कि उन्होंने महसूस किया कि टीएमसी चुनाव हार रही है.

16:30 March 27

अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं ममता बनर्जी: गिरिराज

  • ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है। ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं। अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शुवेंदु अधिकारी के भाई की गाडी पर हुए हमले पर बोलते हुए pic.twitter.com/daHt1e7tj9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं.

15:27 March 27

ममता ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

  • Elections are underway here and he (PM) goes to Bangladesh and lectures on Bengal. It is a total violation of code of conduct of the election: West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee in Kharagpur. pic.twitter.com/dallgHZcji

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां यहां चुनाव चल रहे हैं और वह (पीएम) बांग्लादेश में हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

15:19 March 27

अपराह्न 3 बजे तक 70.17 फीसद वोटिंग

west bengal assembly election
प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में अपराह्न 3 बजे तक 70.17 फीसद वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

15:02 March 27

हिंसा को लेकर बीजेपी का तृणमूल पर बड़ा आरोप

  • 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया। हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी: कैलाश विजयवर्गीय, BJP pic.twitter.com/MZaQPUb1gv

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता में कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य के चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचा. बता दें, चुनाव अधिकारी से टीएमसी की शिकायत करने पहुंचे थे बीजेपी नेता.

चुनाव अधिकारी से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया. हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है.

14:53 March 27

नंदीग्राम में होने वाले चुनाव पर शिशिर अधिकारी ने दिया बयान

  • We will take the help of more Central forces at polling booths from now only ahead of second phase of elections: Sisir Adhikari, father of BJP leader Suvendu Adhikari.

    Pollings to be held in Nandigram in the second phase of#WestBengalElections on April 1. pic.twitter.com/q30RpPfA4X

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने दूसरे चरण में 1 अप्रैल को नंदीग्राम में होने वाले मतदान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनावों से पहले मतदान केंद्रों पर अधिक केंद्रीय बलों की मदद लेंगे.

14:24 March 27

शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने डाला वोट

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने पहले चरण में कोंताई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

13:38 March 27

दोपहर 1 बजे तक 54.9 फीसद वोटिंग

west bengal assembly election
प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 54.9 फीसद वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

12:29 March 27

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिया बयान

  • Under the leadership of TMC block president Ram Govind Das and his wife poll rigging was underway at three polling booths. My arrival here created problem for them to continue with their mischiefs so they attacked my car and thrashed my driver: Soumendu Adhikari, BJP leader. pic.twitter.com/KpfelNmB0T

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर धांधली हुई. मेरे आने से उनके लिए समस्या खड़ी हो गई, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की.

12:16 March 27

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने डाला वोट

  • West Bengal BJP President Dilip Ghosh casts his vote at a polling booth in Jhargram in the first phase of state assembly elections. pic.twitter.com/bAL4RulEMy

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में झाड़ग्राम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

12:01 March 27

पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के भाई पर हमला

west bengal assembly election
शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. अब उन पर हमला होने की खबर आई है. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. उनकी गाड़ी का शीशा चारों तरफ से टूट गया है. ड्राइवर को कुछ चोटें भी आई हैं. 

11:40 March 27

दिलीप घोष बोले- दबाव में हैं टीएमसी और ममता बनर्जी

  • TMC knows that it is losing & that's why it is saying all this. For such complaints, TMC should go to the Election Commission. TMC & Mamata Banerjee are under pressure and that is why they are saying such things: BJP West Bengal Pres Dilip Ghosh on TMC alleging rigging of polls pic.twitter.com/81XvGsEl76

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी पर धांधली का आरोप लगाया है. दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जानती है कि वह हार रही है इसीलिए यह सब कह रही है. ऐसी शिकायतों के लिए टीएमसी को चुनाव आयोग में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीएमसी और ममता बनर्जी दबाव में हैं.

11:28 March 27

सुबह 11 बजे तक 36.09% मतदान

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 36.09% मतदान दर्ज किया गया.

11:25 March 27

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से की शिकायत

  • TMC's Derek O'Brien writes to EC

    "Voter turnout for ACs Kanthi Dakshin (216)&Kanthi Uttar (213) at 9:13am was 18.47%&18.95% respectively, 4 mins later at 9:17am voter turnout reduced to 10.60%&9:40%. Such discrepancy raises question on genuineness of data issued by EC,"he states

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी ने चुनाव आयोग से वोटिंग को लेकर शिकायत की है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा है. उन्होंने कहा कि सुबह 9.13 मिनट पर जानकारी दी थी कि कांथी दक्षिण और उत्तर में 18 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. फिर 4 मिनट के बाद कैसे 10 फीसदी से थोड़ा ज़्यादा दिखाया गया. 

10:57 March 27

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य

  • Kolkata: Bharatiya Janata Party delegation led by party leader Kailash Vijayvargiya to meet CEO West Bengal at 2pm, today

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिम बंगाल प्रभारी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आज 2 बजे भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा.  

09:50 March 27

8.98 फीसद वोटिंग

चुनाव आयोग ने कहा कि 9 बजे तक 8.98 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान आज सुबह कुछ जिलों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने और मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगा रहे हैं. इससे इतर, जिला प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ है. 

बता दें, पहले चरण के मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है. बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है. वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है.

09:44 March 27

बंगाल के गद्दारों को हराएगी बंगाल की बेटी: डेरेक ओ ब्रायन

  • TMC will win Bengal. Bengal's daughter will defeat Bengal's traitor in his own backyard at Nandigram, members of tourist gang will continue to do what they do best - try & destroy institutions in India. Women in Bengal will continue to wear sarees any way they want: Derek O'Brien pic.twitter.com/8aAokkSznI

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी. बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके 'बैकयार्ड' में हराएगी. मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी.

09:36 March 27

राज्य चुनाव आयोग से मिलेंगे तृणमूल कांग्रेस के सांसद

  • Kolkata: A delegation of TMC MPs to meet West Bengal CEO today at 12 noon to "raise some serious concerns", as voting for the first phase of State Assembly elections is underway

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस के सांसद आज कुछ गंभीर मुद्दों को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास जाएंगे. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग से मीटिंग के बाद सभी सांसद मीडिया से भी बात कर सकते हैं.

09:27 March 27

9 बजे तक 7.72% मतदान

  • 8.84% and 7.72% voter turnout recorded till 9 am, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India

    (Visuals from a polling centre in Patashpur, East Midnapore District, West Bengal) pic.twitter.com/mi51MHElor

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72% मतदान हुआ.

09:01 March 27

शुभेंदु अधिकारी के भाई का आरोप- वोटर्स को वोट करने से रोका जा रहा

  • He later went there again & met people. We approached EC that there should be free & fair polls. People will choose whom they want. TMC is scared. We've given name of one Alauddin to EC, he creates disturbance there: Soumendu Adhikari, BJP leader & brother of Suvendu Adhikari pic.twitter.com/jPfMcGM37Q

    — ANI (@ANI) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोग अशांति फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए. लोग जिसे चाहेंगे उसे चुनेंगे. टीएमसी डरी हुई है. हमने चुनाव आयोग को एक अलाउद्दीन का नाम दिया है, वह वहां गड़बड़ी पैदा कर रहा है.

08:21 March 27

अमित शाह बोले- निडर होकर करें मतदान

  • मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें।

    आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।

    — Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें. आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा.

07:18 March 27

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील

  • Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. उन्होंने वहां से ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.

07:10 March 27

झारग्राम: पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता

पश्चिम बंगाल में सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं. झारग्राम में लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यहां पोलिंग बूथ पर महिलाएं वोट डालने के लिए सुबह-सुबह पहुंचीं. 

06:42 March 27

पूर्वी मिदनापुर के 509 बूथ संवेदनशील

west bengal assembly election
मतदाताओं की उमड़ी भीड़

पूर्वी मिदनापुर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमारे जिले में 509 संवेदनशील बूथ हैं. इसके लिए हमने 169 कंपनियों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर CAPF और गैर-CPF के साथ निगरानी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 50% से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी और वीडियोग्राफर लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 800 माइक्रो-पर्यवेक्षक तैयार किए हैं.

06:12 March 27

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 प्रथम चरण का चुनाव

प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West ‍Bengal assembly election) के पहले चरण की वोटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बंगाल में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.  

पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पहले चरण में बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना में वोट डाले जाएंगे.

एक नजर में बंगाल में सीटों का सियासी गणित

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.

Last Updated : Mar 27, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.