ETV Bharat / bharat

सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चानू लौटीं स्वदेश, 'भारत माता की जय' नारे के साथ हुआ स्वागत - टोक्यो ओलंपिक

मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों (Mirabai Chanu Tokyo Olympics) की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया है. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था. मीराबाई स्वदेश लौट चुकी हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चनू लौटीं स्वदेश
सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चनू लौटीं स्वदेश
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics) में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) आज स्वदेश वापस लौटीं. राष्ट्रीय राजधानी के एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, चानू ने इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा किया है.

जानकारी मिली है कि वेटलिफ्टिंग (49 किग्रा वर्ग) में रजत पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू का मेडल गोल्ड में बदल सकता है. दरअसल, चीनी खिलाड़ी होऊ झिऊई पर डोपिंग का शक है. टोक्यो में भारतीय समूह में एक संदेश है कि होउ जिहूई का परीक्षण किया जा रहा है और यह देखना होगा कि आगे क्या होता है.

सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चनू लौटीं स्वदेश

पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

बता दें, मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया है. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था. मीराबाई स्वदेश लौट चुकी हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

  • Delhi | It was quite challenging. We started preparation in 2016 and changed the training pattern after Rio Olympics. We (Chanu & her coach) have dedicated the last 5 years to Tokyo Olympics: Olympics Silver medallist Mirabai Chanu to ANI#Tokyo2020 pic.twitter.com/1HItDNLhJY

    — ANI (@ANI) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: ओलंपियन चानू को मणिपुर सरकार देगी ₹ एक करोड़, बनाएगी ASP

इसके साथ-साथ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ऐलान किया कि मणिपुर सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics) में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) आज स्वदेश वापस लौटीं. राष्ट्रीय राजधानी के एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, चानू ने इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा किया है.

जानकारी मिली है कि वेटलिफ्टिंग (49 किग्रा वर्ग) में रजत पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू का मेडल गोल्ड में बदल सकता है. दरअसल, चीनी खिलाड़ी होऊ झिऊई पर डोपिंग का शक है. टोक्यो में भारतीय समूह में एक संदेश है कि होउ जिहूई का परीक्षण किया जा रहा है और यह देखना होगा कि आगे क्या होता है.

सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चनू लौटीं स्वदेश

पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

बता दें, मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया है. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था. मीराबाई स्वदेश लौट चुकी हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

  • Delhi | It was quite challenging. We started preparation in 2016 and changed the training pattern after Rio Olympics. We (Chanu & her coach) have dedicated the last 5 years to Tokyo Olympics: Olympics Silver medallist Mirabai Chanu to ANI#Tokyo2020 pic.twitter.com/1HItDNLhJY

    — ANI (@ANI) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: ओलंपियन चानू को मणिपुर सरकार देगी ₹ एक करोड़, बनाएगी ASP

इसके साथ-साथ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ऐलान किया कि मणिपुर सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.