ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (26 से 31 दिसंबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - दिसंबर साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

WEEKLY HOROSCOPE
WEEKLY HOROSCOPE
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:05 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. विदेश से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : पंचामृत बनाकर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.

सावधानी : अपनी क्षमता से अधिक काम न करें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. पदोन्नति के योग बनेंगे.

Lucky Colour : Sea-green

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : तुलसी के पास घी का दीया जलाएं.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रियजनों से उपहार एवं प्रशंसा मिलेगी.

Lucky Colour : Firoji

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीपल पर मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : पिता/ गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

साप्ताहिक राशिफल (26 से 31 दिसंबर)

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मित्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे. जो कुंवारे हैं उनकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी.

Lucky Colour : Purple

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : माता -पिता का सहयोग-आशीर्वाद प्राप्त होगा. पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीया जलाएं.

सावधानी : बड़ों की राय को नजर अंदाज न करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : उन्नति के मार्ग खुलेंगे. व्यस्तता के कारण कोई मौका हाथ से छूट सकता है.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : मंगलवार को किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी. बिगड़े कार्यो में सुधार आएगा.

Lucky Colour : Maroon

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में पीले फूल अर्पित करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आय में वृद्धि के योग बनेंगे. शादी के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा.

Lucky Colour : Sky-blue

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर सेवा करें.

सावधानी : किसी का अपमान न करें, सत्कार करें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सुनें सब की करें मन की.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

सावधानी : लालच न करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : आपको नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी. किसी की जमानत, गारंटी न दें.

Lucky Colour : saffron

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : गुरु, ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सावधानी : जंक फूड से परहेज रखें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : कारोबार में अचानक लाभ के योग बनेंगे. जीवन में प्रेम एवं रोमांस विकसित होगा.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : शुक्रवार को घर में सांयकाल के समय कपूर जलाएं.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : बुधवार को एक मुट्ठी मसूर दाल धर्मस्थान पर दें.

सावधानी : बिन बुलाए मेहमान न बनें.

सप्ताह का उपाय

नया साल 2022 की शुरुआत में पहले दिन घर में क्या खास करें ?

पहले दिन घर की गृहणी सूर्योदय पूर्व उठें. स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के मुख्य दरवाज़े पर दोनों ओर स्वास्तिक /ॐ का चिन्ह बनाये. घर की पूर्व दिशा में पानी से भरा कलश रखें. घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा स्थापित करें. ताम्बे से बनी कोई भी वस्तु /showpiece खरीदकर पूर्व दिशा में सजायें. ऐसा करने से घर वास्तु दोष दूर होगा. घर में सुख-समृद्धि आएगी.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. विदेश से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : पंचामृत बनाकर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.

सावधानी : अपनी क्षमता से अधिक काम न करें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. पदोन्नति के योग बनेंगे.

Lucky Colour : Sea-green

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : तुलसी के पास घी का दीया जलाएं.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रियजनों से उपहार एवं प्रशंसा मिलेगी.

Lucky Colour : Firoji

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीपल पर मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : पिता/ गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

साप्ताहिक राशिफल (26 से 31 दिसंबर)

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मित्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे. जो कुंवारे हैं उनकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी.

Lucky Colour : Purple

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : माता -पिता का सहयोग-आशीर्वाद प्राप्त होगा. पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीया जलाएं.

सावधानी : बड़ों की राय को नजर अंदाज न करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : उन्नति के मार्ग खुलेंगे. व्यस्तता के कारण कोई मौका हाथ से छूट सकता है.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : मंगलवार को किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी. बिगड़े कार्यो में सुधार आएगा.

Lucky Colour : Maroon

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में पीले फूल अर्पित करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आय में वृद्धि के योग बनेंगे. शादी के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा.

Lucky Colour : Sky-blue

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर सेवा करें.

सावधानी : किसी का अपमान न करें, सत्कार करें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सुनें सब की करें मन की.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

सावधानी : लालच न करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : आपको नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी. किसी की जमानत, गारंटी न दें.

Lucky Colour : saffron

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : गुरु, ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सावधानी : जंक फूड से परहेज रखें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : कारोबार में अचानक लाभ के योग बनेंगे. जीवन में प्रेम एवं रोमांस विकसित होगा.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Saturday

सप्ताह का उपाय : शुक्रवार को घर में सांयकाल के समय कपूर जलाएं.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : बुधवार को एक मुट्ठी मसूर दाल धर्मस्थान पर दें.

सावधानी : बिन बुलाए मेहमान न बनें.

सप्ताह का उपाय

नया साल 2022 की शुरुआत में पहले दिन घर में क्या खास करें ?

पहले दिन घर की गृहणी सूर्योदय पूर्व उठें. स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के मुख्य दरवाज़े पर दोनों ओर स्वास्तिक /ॐ का चिन्ह बनाये. घर की पूर्व दिशा में पानी से भरा कलश रखें. घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा स्थापित करें. ताम्बे से बनी कोई भी वस्तु /showpiece खरीदकर पूर्व दिशा में सजायें. ऐसा करने से घर वास्तु दोष दूर होगा. घर में सुख-समृद्धि आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.