मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : IAS/IPS प्रशंसा के पात्र बनेंगे; आपको मेडल मिल सकते हैं. बातचीत में अपशब्द न बोलें ; संयम रखें
Lucky Colour: Saffron
Lucky Day:Tue
सप्ताह का उपाय : मौली में 9 गांठ लगाकर कलाई पर बांधें.
सावधानी : गलत संगत आपकी छवि खराब कर सकती है.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : समाज में आपकी छवि सुधरेगी. आपका रुतबा बढ़ेगा. करियर को लेकर समय अनुकूल नहीं है. महत्वपूर्ण फैसला टाल दें.
Lucky Colour: Brown
Lucky Day:Sat
सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर दूध अर्पित करें
सावधानी : काला कपड़ा /साबूत उड़द का प्रयोग नहीं करें
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : कर्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. जीवन में जो मुकाम चाहते है, हासिल होगा.
Lucky Colour: Orange
Lucky Day: Thursday
सप्ताह का उपाय : 8 फ़ीट काले धागे में नारियल धर्मस्थान पर रखें
सावधानी : ऐसा कोई कार्य न करे जिससे किसी को ठेस पहुंचे (अढ़ाई अक्षर प्रेम के पढ़ें … )
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : कारोबार में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. सेहत का ध्यान रखें. संतुलित भोजन करें.
Lucky Colour: Grey
Lucky Day: Friday
सप्ताह का उपाय : आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को डालें.
सावधानी :चुगली नंदा से दूर रहें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : भाग्य का साथ मिलेगा. नई पहचान मिलेगी. घर में आपसी तालमेल बनाकर रखें, सुख -शान्ति बढ़ेगी.
Lucky Colour: Crimson
Lucky Day: Wednesday
सप्ताह का उपाय : पीली पताका (झंडा) विष्णु मंदिर में चढ़ायें.
सावधानी :अपने दिल की बात किसी को न बतायें (दिल की दिल में रखें)
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : लोग आपके व्यक्तित्व आकर्षण से प्रभावित होंगे.उच्च अधिकारियों की कृपा रहेगी.
Lucky Colour: Black
Lucky Day:Thursday
सप्ताह का उपाय : चार पान जरुरतमंदो को दान करें
सावधानी :अच्छ मौका हाथ से न जाने दें (कबीरा जो दिन आज है सो दिन नाहि काल )
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : प्यार किया है तो निभाना भी जरूरी है. जीवनसाथी की जरूरत एवं इच्छाओ का विशेष ध्यान रखें. बच्चो की उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा.
Lucky Colour: Firoji
Lucky Day:Sat
सप्ताह का उपाय : गाय को मीठी रोटी खिलायें
सावधानी : गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें (हम दुआ लिखते रहे)
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. समय नाजुक है जीवन में किसी प्रकार का रिस्क न लें.
Lucky Colour: Green
Lucky Day:Mon
सप्ताह का उपाय : चारमुखी दीया पीपल के नीचे जलायें
सावधानी : किसी से अन्याय न करें
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : घर के बड़ों का आशीर्वाद बना रहेगा. प्रमोशन के प्रबल योग हैं
Lucky Colour: Mahroon
Lucky Day:Wed
सप्ताह का उपाय :सफ़ेद कागज पर ह्रीं लिखकर पास रखें.
सावधानी : बिना सोचे समझे कोई फैसला न करें (सार शब्द जाने बिना ; कागा हंस न होय )
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : लम्बे समय से अटके /अधूरे काम सम्पूर्ण होंगे. नया घर / प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है.
Lucky Colour: Yellow
Lucky Day:Fri
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर घी का दान करें.
सावधानी : दिमाग पर ज्यादा बोझ न डालें
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : कोई बड़ी समस्या दूर होगी. संतान का सहयोग एवं प्यार मिलेगा.
Lucky Colour: White
Lucky Day:Tue
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.
सावधानी : किसी से झूठा वादा न करें
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : अधिकारियों से नाराजगी हो सकती है; कोई काम पेंडिंग न रखें. किसी के बहकावे न आयें; अपने आप पर भरोसा रखे
Lucky Colour: Pink
Lucky Day:Mon
सप्ताह का उपाय : सात अनाज का दान करें
सावधानी : दिखावा न करें (माला तिलक लगाये कि; भक्ति न आई रास )
यह था आपका राशि अनुसार साप्ताहिक राशिफल.
आज मार्घशीर्ष पूर्णिमा है ; स्नान/दान एवं पूजा का क्या है विधि-विधान
आज के दिन गंगा या पवित्र नदी में स्नान करना विशेष लाभदायक होता है या स्नान के पानी में गंगाजल या सफ़ेद तिल डालकर स्नान करें
दान : अन्न /धन एवं वस्त्र : ब्राह्मण को धोती /कुर्ता /पजामा/दक्षिणा देकर आशीर्वाद ले.
पूजा विधि :यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है - कारक बृहस्पति ग्रह इस दिन भगवान विष्णु मंदिर में माथा टेकें. पीले फल / पीले फूल/पीले कपड़े/चंदन अर्पित करें. पीले चंदन का तिलक लगाएं.
लाभ : भगवान विष्णु की विशेष कृपा, बृहस्पति बलवान होगा. बल, बुद्धि, Confidence मिलेगा.