अगरतला : त्रिपुरा सरकार ने राज्य में कोविड -19 (covid-19) की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद शनिवार और रविवार को सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend curfew ) लागू करने के अलावा अगरतला नगर निगम और 11 अन्य शहरों अथवा शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में दिन के कर्फ्यू को 19 जुलाई से 23 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
सप्ताहांत कर्फ्यू 17 जुलाई सुबह छह बजे से 19 जुलाई सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. दरअसल, पूर्वोत्तर राज्य में हाल के सप्ताहों में कोविड-19 के नये मामलों और इसके संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है.
11 शहरों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई
राज्य के जिन 11 शहरों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गयी है, उनमें रानीरबाजार, जिरानिया नगर, खोवाई, कैलाशहर, धर्मनगर, बेलोनिया, कुमारघाट, तेलियामुरा, अमरपुर नगर, पानीसागर नगर और कमालपुर नगर शामिल हैं. इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू अपराह्न दो बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
त्रिपुरा के मुख्य सचिव कुमार आलोक ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, 'कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना प्रतिबंध के अलावा सप्ताहांत कर्फ्यू को बढ़ाना आवश्यक है.'
अधिसूचना के मुताबिक संपूर्ण राज्य में रात्रि कर्फ्यू (शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक) को 19 जुलाई से 24 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा में अब तक संक्रमण के 72,365 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण राज्य में 719 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,188 हो गयी है.
पढ़ें- गंजबासौदा हादसा: 30 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, बच्चे समेत 11 के शव निकाले
संक्रमण की दर 5.15 प्रतिशत जबकि ठीक होने की दर 93.21 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 28,08,661 खुराक दी जा चुकी हैं.
(पीटीआई-भाषा)