नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आज मंगलवार को हिमायली राज्यों के साथ आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 15 मार्च से लकर 17 मार्च तक देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, असम, अरुणाचल, सिक्किम और केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर की मानें तो आज यूपी, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है.
पश्चमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव: स्काईमेट वेदर के मुताबिक असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फरनगर और कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कोहरे के आगोश में दिल्ली
दिल्ली में भी बदलेगा मौसम: मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.