ETV Bharat / bharat

Weather Forecast Update : कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना - आज का मौसम 25 जुलाई 2023

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काई मेट वेदर के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तरी पंजाब, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम तटीय भारत में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. खास तौर से आज और कल (27 जुलाई) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. ताजा अनुमानों में मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल पूर्वी मध्य भारत में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

  • #WATCH | Noida, UP: Due to an increase in the water level of Hindon River, the area near Ecotech 3 got submerged due to which many vehicles got stuck. pic.twitter.com/a5WOcLCH02

    — ANI (@ANI) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर-पश्चिम भारत: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज से 29 तारीख तक हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम रूप में काफी व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं आज से 28 तारीख के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में, आज और कल पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में के ऊपर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में भी वर्षा की स्थिति बनी रहेगी.

मध्य भारत: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज विदर्भ और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 28 जुलाई तक पूरे मध्य प्रदेश में वर्षा की स्थिति बनी रहेगी.

पश्चिम भारत: आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार, आज से 29 जुलाई तक कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में वर्षा जारी रहने की संभावना है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम रूप में काफी व्यापक से व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. इसके साथ ही आज और कल महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र तथा सौराष्ट्र के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

दक्षिण भारत: आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे में हल्की से मध्यम रूप में व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, तेलंगाना और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

पूर्वी भारत: आज से 28 जुलाई तक ओडिशा, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 28 जुलाई से बिहार में हल्की से मध्यम रूप में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत: 29 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम रूप में काफी व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने से ओडिशा में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण राज्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है. आईएमडी ने ओडिशा में बुधवार के लिए 'ऑरेंट अलर्ट' (तैयार रहें) जारी किया है. विभाग ने बताया कि 25 जुलाई को गजपति, गंजाम, पुरी, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है.

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया
आईएमडी के मुंबई केंद्र ने महाराष्ट्र की राजधानी और पड़ोसी ठाणे एवं रायगढ़ जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए बुधवार को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मुंबई में अधिकतर जगहों पर मंगलवार सुबह बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में रविवार से बारिश की तीव्रता में कमी आई है.

तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित
तेलंगाना के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हो गया और सड़क संपर्क अवरूद्ध हो गया. बारिश के कारण सैदाबाद और हैदराबाद के अन्य इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र के मालकपेट सर्कल में सरदार महल जोनल कार्यालय में सबसे अधिक 7.8 सेंटीमीटर बारिश हुई. वारंगल, निजामाबाद और अन्य जिलों में नदी, नाले, झरने आदि उफान पर थे. इससे सड़कों पर पानी बहने लगा और यातायात तथा सड़क संपर्क अवरूद्ध हो गया. आईएमडी के केंद्र ने आज 'तेलंगाना के जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी' में कहा कि करीमनगर, पेद्दापल्ली और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक : बारिश से प्रभावित जिलों का दौरा करने जाएंगे मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी
कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हुए आम जीवन के मद्देनजर मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों और जिला पंचायत सीईओ की एक बैठक बुलाई है ताकि राज्य में मौसम और फसलों की स्थिति का आकलन किया जा सके.

(इनपुट पीटीआई)

नई दिल्ली: मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम तटीय भारत में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. खास तौर से आज और कल (27 जुलाई) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. ताजा अनुमानों में मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल पूर्वी मध्य भारत में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

  • #WATCH | Noida, UP: Due to an increase in the water level of Hindon River, the area near Ecotech 3 got submerged due to which many vehicles got stuck. pic.twitter.com/a5WOcLCH02

    — ANI (@ANI) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर-पश्चिम भारत: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज से 29 तारीख तक हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम रूप में काफी व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं आज से 28 तारीख के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में, आज और कल पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में के ऊपर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में भी वर्षा की स्थिति बनी रहेगी.

मध्य भारत: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज विदर्भ और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 28 जुलाई तक पूरे मध्य प्रदेश में वर्षा की स्थिति बनी रहेगी.

पश्चिम भारत: आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार, आज से 29 जुलाई तक कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में वर्षा जारी रहने की संभावना है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम रूप में काफी व्यापक से व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. इसके साथ ही आज और कल महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र तथा सौराष्ट्र के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

दक्षिण भारत: आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे में हल्की से मध्यम रूप में व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, तेलंगाना और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

पूर्वी भारत: आज से 28 जुलाई तक ओडिशा, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 28 जुलाई से बिहार में हल्की से मध्यम रूप में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत: 29 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम रूप में काफी व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने से ओडिशा में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद राज्य में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण राज्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है. आईएमडी ने ओडिशा में बुधवार के लिए 'ऑरेंट अलर्ट' (तैयार रहें) जारी किया है. विभाग ने बताया कि 25 जुलाई को गजपति, गंजाम, पुरी, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है.

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया
आईएमडी के मुंबई केंद्र ने महाराष्ट्र की राजधानी और पड़ोसी ठाणे एवं रायगढ़ जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए बुधवार को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मुंबई में अधिकतर जगहों पर मंगलवार सुबह बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में रविवार से बारिश की तीव्रता में कमी आई है.

तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित
तेलंगाना के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हो गया और सड़क संपर्क अवरूद्ध हो गया. बारिश के कारण सैदाबाद और हैदराबाद के अन्य इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र के मालकपेट सर्कल में सरदार महल जोनल कार्यालय में सबसे अधिक 7.8 सेंटीमीटर बारिश हुई. वारंगल, निजामाबाद और अन्य जिलों में नदी, नाले, झरने आदि उफान पर थे. इससे सड़कों पर पानी बहने लगा और यातायात तथा सड़क संपर्क अवरूद्ध हो गया. आईएमडी के केंद्र ने आज 'तेलंगाना के जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी' में कहा कि करीमनगर, पेद्दापल्ली और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक : बारिश से प्रभावित जिलों का दौरा करने जाएंगे मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी
कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हुए आम जीवन के मद्देनजर मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों और जिला पंचायत सीईओ की एक बैठक बुलाई है ताकि राज्य में मौसम और फसलों की स्थिति का आकलन किया जा सके.

(इनपुट पीटीआई)

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.