ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा - दिल्ल का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम रहा. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

cold in delhi
दिल्ली में बढ़ी ठंड
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 11:43 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस (Delhi records lowest temperature) रहा, जो राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम रहा. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. पड़ोसी फरीदाबाद (228), गाजियाबाद (274), गुरुग्राम (200) और नोएडा (213) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- ठंड के साथ बढ़ा यूपी के कई जिलों का प्रदूषण स्तर, जानें क्या है आपके शहर का AQI

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस (Delhi records lowest temperature) रहा, जो राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम रहा. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. पड़ोसी फरीदाबाद (228), गाजियाबाद (274), गुरुग्राम (200) और नोएडा (213) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- ठंड के साथ बढ़ा यूपी के कई जिलों का प्रदूषण स्तर, जानें क्या है आपके शहर का AQI

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.