चंडीगड़ : भारत-पाकिस्तान के सरहदी चौकी पुल के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पंजाब पुलिस और बीएसएफ की तरफ से आज संयुक्त ऑपरेशन के दौरान ये हथियार मिले. इन हथियारों में एक चीन निर्मित पिस्तौल भी शामिल है.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, पुलिस और बीएसएफ की 144 बटालियन की ब्योपी पुल के पास जवानों की तरफ से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान एक एके 56, एके 47, राइफल, पिस्तौल चाइना मेड, चार मैगजीन और अलग-अलग तरह के 21 जिंदा कारतूस मिले हैं.
पढ़ेंः गया था प्रेमिका के घर पहुंच गया पाकिस्तान, घरवालों का है बुरा हाल
इस संबंध में घरिंडा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो पाकिस्तान के संपर्क में था. इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
भारत में हथियारों की तस्करी करने वालों और उनकी डिलीवरी करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है. हालांकि, इस संबंध में अधिकारिक पृष्टि नहीं की गई है.