मुंबई: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे. राउत ने कहा कि राहुल गांघी ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं. पूरा पूरा विपक्ष एकजुट है और 2024 में हम केंद्र की मौजूदा (भाजपा) सरकार को हरा देंगे. उन्होंने कहा, 'यह हमारा विश्वास और आत्मविश्वास है. हम एक-दूसरे का हाथ थामेंगे और आगे बढ़ेंगे.'
-
#WATCH | "I agree with what Rahul Gandhi said. The entire Opposition is united and in 2024, we will defeat the current government at the Centre. This is our belief and self-confidence..," says Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut https://t.co/kjT2hTkO6D pic.twitter.com/U28tNX8QjJ
— ANI (@ANI) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | "I agree with what Rahul Gandhi said. The entire Opposition is united and in 2024, we will defeat the current government at the Centre. This is our belief and self-confidence..," says Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut https://t.co/kjT2hTkO6D pic.twitter.com/U28tNX8QjJ
— ANI (@ANI) June 2, 2023#WATCH | "I agree with what Rahul Gandhi said. The entire Opposition is united and in 2024, we will defeat the current government at the Centre. This is our belief and self-confidence..," says Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut https://t.co/kjT2hTkO6D pic.twitter.com/U28tNX8QjJ
— ANI (@ANI) June 2, 2023
उन्होंने कहा कि विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है, और यह अधिक से अधिक एकजुट हो रहा है. राउत ने विश्वास जताया कि केंद्र में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन होगा. बता दें कि राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखने के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी साथी विपक्षी ताकतों के संपर्क में है. विपक्षी एकता पर सवाल का जवाब देते हुए, राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी सभी विपक्षी दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है, इस संबंध में काफी अच्छा काम हो रहा है. बता दें कि इससे पहले् संजय राउत ने कहा था कि भाजपा मगरमच्छया अजगर की तरह है, जो इसके साथ है उसे ही वह निगल जाती है.
राउत ने कहा था कि यही कारण था कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 2019 में भाजपा से दूरी बनाने का फैसला किया था. राउत ने कहा कि अब नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना सांसद और विधायक यह महसूस करेंगे कि इस मगरमच्छ से खुद को दूर करने के लिए उद्धव ठाकरे का रुख सही था.
ये भी पढ़ें
|
(एएनआई)