ETV Bharat / bharat

भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, शांति से काम लें छात्र, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था - हम भारतीयों की मदद कर रहे यूक्रेन के राजदूत

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन से बाहर जाने वाले भारतीय शांति से काम लें क्योंकि उनके लिए यूक्रेन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है. वहीं भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha Ambassador of Ukraine to India) ने सोमवार को कहा कि रूस के हमले के कारण जमीनी हालात बहुत मुश्किल और जटिल होने के बावजूद यूक्रेनी अधिकारी फंसे हुए भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.

Ukraine
यूक्रेन
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन से बाहर जाने वाले भारतीय शांति से काम लें क्योंकि उनके लिए यूक्रेन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है. भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha Ambassador of Ukraine to India) ने कहा कि हालात बहुत मुश्किल लेकिन हम भारतीयों की मदद कर रहे हैं. पोलिखा ने कहा कि उन्होंने स्वयं यूक्रेनी सुरक्षाबलों से फंसे हुए भारतीयों की सहायता करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालात बहुत मुश्किल और जटिल हैं. मेरे पास सीमित संसाधन हैं. हम हमले का शिकार हुए हैं. इसके बावजूद हम अन्य देशों के लोगों समेत सभी की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. पोलिखा ने कहा कि यूक्रेन-पोलैंड की सीमा पर हालात चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि राजनयिकों, विदेशी नागरिकों एवं यूक्रेनी नागरिकों समेत लाखों लोग यूक्रेन से बाहर निकलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के संदर्भ में, हम उनकी मदद करने के लिए अपने निजी संपर्कों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आपको जमीनी हकीकत को समझना होगा. हम युद्ध की स्थिति में हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं तो पोलिखा ने कहा कि केवल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही यह आश्वासन दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि तीन घंटे बाद क्या होगा. हम सभी की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बताया था कि यूक्रेन में करीब 16000 भारतीय नागरिक हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा था कि पिछले कुछ दिनों में 2000 से अधिक भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़ें- कैबिनेट सचिव ने भारतीय छात्रों को निकालने के बारे में राज्यों को दी जानकारी

यूक्रेन में वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन का रास्ता अपनाएं. यूक्रेन रेलवे से निकासी के लिए विशेष ट्रेनें लगा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन से बाहर जाने वाले भारतीय शांति से काम लें क्योंकि उनके लिए यूक्रेन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है. भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha Ambassador of Ukraine to India) ने कहा कि हालात बहुत मुश्किल लेकिन हम भारतीयों की मदद कर रहे हैं. पोलिखा ने कहा कि उन्होंने स्वयं यूक्रेनी सुरक्षाबलों से फंसे हुए भारतीयों की सहायता करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालात बहुत मुश्किल और जटिल हैं. मेरे पास सीमित संसाधन हैं. हम हमले का शिकार हुए हैं. इसके बावजूद हम अन्य देशों के लोगों समेत सभी की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. पोलिखा ने कहा कि यूक्रेन-पोलैंड की सीमा पर हालात चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि राजनयिकों, विदेशी नागरिकों एवं यूक्रेनी नागरिकों समेत लाखों लोग यूक्रेन से बाहर निकलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के संदर्भ में, हम उनकी मदद करने के लिए अपने निजी संपर्कों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आपको जमीनी हकीकत को समझना होगा. हम युद्ध की स्थिति में हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं तो पोलिखा ने कहा कि केवल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही यह आश्वासन दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि तीन घंटे बाद क्या होगा. हम सभी की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बताया था कि यूक्रेन में करीब 16000 भारतीय नागरिक हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा था कि पिछले कुछ दिनों में 2000 से अधिक भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़ें- कैबिनेट सचिव ने भारतीय छात्रों को निकालने के बारे में राज्यों को दी जानकारी

यूक्रेन में वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन का रास्ता अपनाएं. यूक्रेन रेलवे से निकासी के लिए विशेष ट्रेनें लगा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 28, 2022, 5:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.