कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (west bengal assembly elections) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल मुकुल रॉय की विधायकी अब खतरे में पड़ चुकी है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मुकुल रॉय को अयोग्य करार देने की अपील के साथ वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को मुकुल रॉय की सदस्यता के मामले में समय पर फैसला लेना चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, हम सोमवार को आदेश की प्रति प्राप्त करेंगे. हमें सिस्टम से कोई उम्मीद नहीं है. हम अगस्त में अदालत जाने की योजना बना रहे हैं.
पढ़ें- यूपी में मानव तस्करी के रोहिंग्या कनेक्शन पर बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
टीएमसी विधायक मुकुल रॉय की अयोग्यता की शिकायत पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष को मुकुल रॉय की सदस्यता के मामले में समय पर फैसला करना चाहिए. फैसला समय से हो यही भाजपा की मांग है.
पश्चिम बंगाल के 7 विधानसभा क्षेत्रों पर लंबित उपचुनाव पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, इस समय उपचुनाव नहीं होने चाहिए. टीकाकरण प्राथमिकता होनी चाहिए. बंगाल सरकार कोविड-19 मामलों को कम दिखा रही है और इसे दैनिक 1000 से नीचे बता रही है. अधिकारी ने आरोप लगाया कि सरकार असली डेटा छिपा रही है.