कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों के एक वर्ग की बुधवार को उस समय पुलिस से झड़प हो गई जब उन्होंने सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (डीए) की किस्तों के भुगतान के मामले पर विधानसभा परिसर में घुसने का प्रयास किया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने शहर के एस्प्लेनेड इलाके के पास जमा हुए कर्मचारियों को विधानसभा भवन में जाने से रोक दिया.
-
#WATCH | West Bengal: State Government Employee Organisation hold protest, regarding Dearness Allowance hike, in Kolkata. pic.twitter.com/KwHCmR0F0F
— ANI (@ANI) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | West Bengal: State Government Employee Organisation hold protest, regarding Dearness Allowance hike, in Kolkata. pic.twitter.com/KwHCmR0F0F
— ANI (@ANI) November 23, 2022#WATCH | West Bengal: State Government Employee Organisation hold protest, regarding Dearness Allowance hike, in Kolkata. pic.twitter.com/KwHCmR0F0F
— ANI (@ANI) November 23, 2022
कोलकाता पुलिस ने विधानसभा भवन की ओर जाने वाली सड़क पर अवरोधक लगा दिए और कर्मचारियों ने उन्हें लांघकर विधानसभा परिसर की ओर मार्च किया, जहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू थी. विधानसभा का सत्र जारी होने के चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका और ऐहतियातन हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने कहा कि कुछ कर्मचारियों ने जब पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की, तो उनमें से कुछ को चोटें आईं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'अधिक डीए की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले लगभग 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' बता दें, बंगाल सरकार महंगाई भत्ते का 34 प्रतिशत भुगतान करती है. कर्मचारियों का कहना है कि यह केंद्र सरकार द्वारा उसके कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए की तुलना में 35 प्रतिशत कम है. (इनपुट- भाषा)