ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : डीए बढ़ाने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प - कोलकाता में सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने विधानसभा परिसर की ओर मार्च किया, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई.

डीए बढ़ाने की मांग
डीए बढ़ाने की मांग
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:48 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों के एक वर्ग की बुधवार को उस समय पुलिस से झड़प हो गई जब उन्होंने सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (डीए) की किस्तों के भुगतान के मामले पर विधानसभा परिसर में घुसने का प्रयास किया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने शहर के एस्प्लेनेड इलाके के पास जमा हुए कर्मचारियों को विधानसभा भवन में जाने से रोक दिया.

कोलकाता पुलिस ने विधानसभा भवन की ओर जाने वाली सड़क पर अवरोधक लगा दिए और कर्मचारियों ने उन्हें लांघकर विधानसभा परिसर की ओर मार्च किया, जहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू थी. विधानसभा का सत्र जारी होने के चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका और ऐहतियातन हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने कहा कि कुछ कर्मचारियों ने जब पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की, तो उनमें से कुछ को चोटें आईं.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'अधिक डीए की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले लगभग 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' बता दें, बंगाल सरकार महंगाई भत्ते का 34 प्रतिशत भुगतान करती है. कर्मचारियों का कहना है कि यह केंद्र सरकार द्वारा उसके कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए की तुलना में 35 प्रतिशत कम है. (इनपुट- भाषा)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों के एक वर्ग की बुधवार को उस समय पुलिस से झड़प हो गई जब उन्होंने सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (डीए) की किस्तों के भुगतान के मामले पर विधानसभा परिसर में घुसने का प्रयास किया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने शहर के एस्प्लेनेड इलाके के पास जमा हुए कर्मचारियों को विधानसभा भवन में जाने से रोक दिया.

कोलकाता पुलिस ने विधानसभा भवन की ओर जाने वाली सड़क पर अवरोधक लगा दिए और कर्मचारियों ने उन्हें लांघकर विधानसभा परिसर की ओर मार्च किया, जहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू थी. विधानसभा का सत्र जारी होने के चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका और ऐहतियातन हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने कहा कि कुछ कर्मचारियों ने जब पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की, तो उनमें से कुछ को चोटें आईं.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'अधिक डीए की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले लगभग 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' बता दें, बंगाल सरकार महंगाई भत्ते का 34 प्रतिशत भुगतान करती है. कर्मचारियों का कहना है कि यह केंद्र सरकार द्वारा उसके कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए की तुलना में 35 प्रतिशत कम है. (इनपुट- भाषा)

Last Updated : Nov 23, 2022, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.