ETV Bharat / bharat

कोरोना से बचाव के उपाय सख्ती से अपनाएं, मलेरिया पर सतर्क रहे प्रशासन : ममता बनर्जी - bengal covid 19 infection

कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार जनता को लगातार जागरुक करने के प्रयास कर रही है. ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन में महामारी का प्रसार रोकने के लिए मास्क ठीक तरीके से पहनें. बता दें कि पश्चिम बंगाल में त्योहारी सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

mamata
mamata
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 6:52 AM IST

सिलीगुड़ी : त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क ठीक से पहनें.

कोरोना संक्रमण की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को ममता बनर्जी ने लोगों से महामारी का प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया.

ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी की सभा में कहा, 'कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें.'

उन्होंने सभी से आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने लोगों को राज्य में खासकर उत्तर बंगाल में मलेरिया के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में भी आगाह किया.

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में रैलियां निकालने की कोशिश करने वाले विरोधियों के साथ भाजपा करती है मारपीट : ममता बनर्जी

ममता ने कहा, 'कोविड मामलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में मलेरिया के मामलों में अचानक तेजी आई है. मैं जिला प्रशासन से हर क्षेत्र को साफ करने के लिए कहूंगी.'

(पीटीआई-भाषा)

सिलीगुड़ी : त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क ठीक से पहनें.

कोरोना संक्रमण की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को ममता बनर्जी ने लोगों से महामारी का प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया.

ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी की सभा में कहा, 'कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें.'

उन्होंने सभी से आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने लोगों को राज्य में खासकर उत्तर बंगाल में मलेरिया के मामलों की संख्या में वृद्धि के बारे में भी आगाह किया.

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में रैलियां निकालने की कोशिश करने वाले विरोधियों के साथ भाजपा करती है मारपीट : ममता बनर्जी

ममता ने कहा, 'कोविड मामलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में मलेरिया के मामलों में अचानक तेजी आई है. मैं जिला प्रशासन से हर क्षेत्र को साफ करने के लिए कहूंगी.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.