देहरादून (उत्तराखंड): कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी 5 नवंबर यानि आज केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने खबर की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल रविवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. वो दोपहर 12.15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन व विशेष पूजा अर्चना करेंगे.
-
गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है। सत श्री अकाल! 🙏 pic.twitter.com/RBMq0yyjk8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है। सत श्री अकाल! 🙏 pic.twitter.com/RBMq0yyjk8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2023गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है। सत श्री अकाल! 🙏 pic.twitter.com/RBMq0yyjk8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2023
राहुल गांधी का केदारनाथ निजी दौरा: गौर हो कि राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ जाएंगे. राहुल गांधी धाम में पूजा-अर्चना के साथ ही श्रद्धालुओं और पंडा-पुरोहितों से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी केदारनाथ से मंगलवार दोपहर को दिल्ली लौटेंगे. राहुल गांधी का यह केदारनाथ कार्यक्रम पूरी तरह से निजी होगा.पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी स्वागत के लिए एयरपोर्ट आने से मना किया गया है. इस दौरान उनके साथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहेंगे.
-
आज कुरुक्षेत्र में ब्रम्ह सरोवर की आरती का सौभाग्य मिला। भारत की प्रगति की कामना दिल में लेकर, कल्पना से परे इस मनोरम स्थल को मेरा नमन! pic.twitter.com/MRG2QbNuJJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज कुरुक्षेत्र में ब्रम्ह सरोवर की आरती का सौभाग्य मिला। भारत की प्रगति की कामना दिल में लेकर, कल्पना से परे इस मनोरम स्थल को मेरा नमन! pic.twitter.com/MRG2QbNuJJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 8, 2023आज कुरुक्षेत्र में ब्रम्ह सरोवर की आरती का सौभाग्य मिला। भारत की प्रगति की कामना दिल में लेकर, कल्पना से परे इस मनोरम स्थल को मेरा नमन! pic.twitter.com/MRG2QbNuJJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 8, 2023
8 साल बाद बाबा केदार के दर्शन करेंगे राहुल गांधी: बता दें कि, राहुल इससे पहले साल 2015 में केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 8 साल बाद राहुल गांधी दूसरी बार केदारनाथ में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. राहुल का ये दौरा धार्मिक बताया जा रहा है. पहली दफा जब राहुल गांधी केदारनाथ आए थे तब वो पैदल रास्ते से केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन इस बार वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन करके वापस लौट जाएंगे.
-
आज उज्जैन में, शिप्रा नदी के तट पर बसे ज्योतिर्लिंग, भगवान महाकालेश्वर की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय महाकाल। pic.twitter.com/DMtKRyjFkS
">आज उज्जैन में, शिप्रा नदी के तट पर बसे ज्योतिर्लिंग, भगवान महाकालेश्वर की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2022
जय महाकाल। pic.twitter.com/DMtKRyjFkSआज उज्जैन में, शिप्रा नदी के तट पर बसे ज्योतिर्लिंग, भगवान महाकालेश्वर की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2022
जय महाकाल। pic.twitter.com/DMtKRyjFkS
केदारनाथ और बदरीनाथ में VVIP नेताओं का लगा जमावड़ा: वहीं, पांच राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल के इस धार्मिक दौरे पर सभी की नजर रहेगी. गौर हो कि, इस साल तमाम VVIP भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिनों 12 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में आदि कैलाश बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे और अब राहुल गांधी केदारनाथ धाम में पहुंच रहे हैं.
-
शिव त्याग हैं, और तप भी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
करुणा भी हैं, और रुद्र भी,
अनादि और अनंत हैं।
आज, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओम्कारेश्वर मंदिर में आराधना और साथ में नर्मदा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हर हर नर्मदे।
हर हर महादेव। pic.twitter.com/C0ZHGgyuvG
">शिव त्याग हैं, और तप भी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2022
करुणा भी हैं, और रुद्र भी,
अनादि और अनंत हैं।
आज, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओम्कारेश्वर मंदिर में आराधना और साथ में नर्मदा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हर हर नर्मदे।
हर हर महादेव। pic.twitter.com/C0ZHGgyuvGशिव त्याग हैं, और तप भी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2022
करुणा भी हैं, और रुद्र भी,
अनादि और अनंत हैं।
आज, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओम्कारेश्वर मंदिर में आराधना और साथ में नर्मदा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हर हर नर्मदे।
हर हर महादेव। pic.twitter.com/C0ZHGgyuvG
केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे राहुल गांधी: राहुल गांधी केदारनाथ में समय बिताएंगे. संभावना है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी उनके इस दौर के दौरान उनके साथ नजर आ सकते हैं. लेकिन राहुल गांधी का दौरान निजी बताया जा रहा है. केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी पांच राज्यों के प्रचार के लिए उतरेंगे. खास बात ये है कि जिस वक्त राहुल गांधी के केदारनाथ धाम में पहुंचने की खबर है, उसी दौरान मध्यप्रदेश के जाने-माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी केदारनाथ दर्शन के लिए धाम में मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग पहुंचे केदारनाथ, राज्यपाल और तमाम अधिकारियों ने किया स्वागत
केदारनाथ धाम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त: अभी तक जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी इस दौरान किसी तरह की राजनीति से जुड़ी कोई बैठक या कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. वहीं, अचानक बने इस कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी केदारनाथ धाम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें: CJ विपिन सांघी ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद, कोश्यारी और महेंद्र भट्ट ने किए बदरीविशाल के दर्शन