नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. गुरुवार को यहां मतदान होना है, लेकिन पहले से ही भाजपा दावा कर रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हार रही हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि ममता बनर्जी का परफॉर्मेंस जीरो रहा है. नंदीग्राम से ही उनकी राजनीति का रास्ता खुला था अब उनकी हार का रास्ता भी वहीं से तय होगा. ममता की सत्ता से बेदखली का रास्ता नंदीग्राम से ही होकर जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में जो विकास कार्य कराने चाहिए ममता ने नहीं कराए.
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा आरोप नहीं लगा रही और ना ही मनोबल गिरा रही है बल्कि उनके कार्यकर्ता खुद एहसास कर चुके हैं कि ममता बनर्जी ने अपने शासनकाल में पश्चिम बंगाल के लिए कुछ नहीं किया. केंद्र ने भी वहां जो विकास करना चाहा उसमें रोड़े अटकाए.
नकवी ने कहा कि अब वह हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 'अब सेक्युलर सिंडिकेट का यह नया खेल चल रहा है. अभी तक वहां पर घुसपैठिए खुलेआम घूम रहे थे, अब भाजपा की सरकार आने वाली है तो ये लोग डर रहे हैं.'
'सीएए का नहीं पड़ेगा असर'
उन्होंने कहा कि 'सीएए का कोई असर भाजपा के चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है. यह असर पाकिस्तान और दूसरे देशों पर पड़ता है और उनको सहमति देने वालों पर पड़ रहा है. जहां तक बात भारीभरकम चुनाव कैंपेन की है हमारे पास इतने हैवीवेट हैं तभी तो हम हैवीवेट चुनाव प्रचार कर रहे हैं.'
नकवी ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी सिर्फ एक व्यक्ति की पार्टी है. उनकी पार्टी में हैवीवेट्स हैं ही नहीं जो चुनाव प्रचार करेंगे.
जहां तक बात ममता बनर्जी के भीतरी और बाहरी होने के आरोप की है नकवी ने कहा कि ' ये भूमिका ममता बनर्जी हार के लिए बांध रही हैं. एक देश में किसी राज्य में कोई भीतरी और बाहरी कैसे हो सकता है. जब चुनाव के रिजल्ट आएंगे तो इसका ईवीएम पर भी ठीकरा फोड़ा जाएगा.'
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में अराजकता चरम पर थी. अभी तक चुनाव सफलता से संपन्न हुए हैं उसमें कहीं ना कहीं चुनाव आयोग का सफल योगदान है. उन्होंने कहा कि वह दावा करते हैं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है.
पढ़ें- बंगाल में मतदान का उच्च प्रतिशत आसन्न परिवर्तन का संकेत : नड्डा
आपको बता दें कि भाजपा की रणनीति यह है कि सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम का जिक्र करेंगे. सीधे-सीधे दावा करेंगे कि टीएमसी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार नंदीग्राम से हार रही हैं.