लखनऊ : हमेशा विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी मौलानाओं के बाद अब सियासी नेताओं पर भी हमलावर हो गए हैं. वसीम रिजवी ने अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. वसीम रिजवी ने ओवैसी के पार्टी के प्रवक्ता पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं.
वसीम रिजवी ने कहा कि 'असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के प्रवक्ता सबी अब्बासी द्वारा एक वीडियो जारी कर कहा गया है कि जो भी वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद सरस्वती की गर्दन काट कर लाएगा, उसको एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.'
वसीम रिजवी ने कहा 'असदुद्दीन ओवैसी ऐसा मुस्लिम लीडर है, जो मुसलमानों से इस मुल्क में कत्लेआम कराने की तैयारी कर रहा है. चिंता जनक बात यह है कि मुसलमान बहुत तेजी से असदुद्दीन ओवैसी के साथ जुड़ रहे हैं.' रिजवी ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है हिंदुस्तान संविधान से चलता है लेकिन यहां इस्लाम के खिलाफ असलियत बोल दी जाए तो शरियत के तहत सजा का एलान कर दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी की बढ़ी चिंता, कहा- मेरे खिलाफ मुसलमानों को कट्टरपंथी मौलाना भड़का रहे
गौरतलब है कि वसीम रिजवी द्वारा गाजियाबाद के डासना मंदिर में यति नरसिंहानंद सरस्वती के हाथों से विवादित किताब के विमोचन के बाद से उनके खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों की नाराजगी बढ़ गई है. एक दिन पूर्व वसीम रिजवी ने वीडियो संदेश जारी कर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को उकसा कर उनके खिलाफ करने कि बात कही थी. रिजवी ने यह भी आरोप लगाया था कि कुछ मौलाना मुसलमानों को भड़का कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कुरान की आयातों में बदलाव को लेकर कोर्ट में वसीम रिजवी ने याचिका दायर की थी. जिसके बाद से वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा है.