रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन रांची में हो रहा है. ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीमों का आना शुरू हो गया है. जापान की टीम रांची पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर टीम का शानदार स्वागत किया गया.
27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची में झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 आयोजन हो रहा है. रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी मैदान में मैच खेले जाएंगे. चैंपियनशिप में भाग लेने टीमों का आगमन शुरू हो गया है. रविवार को जापान की टीम रांची पहुंची. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जापान टीम का जोरदार स्वागत किया गया. जिसे देखकर जापानी खिलाड़ी भी काफी रोमांचित हुए. पारंपरिक नृत्य, ढोल-नगाड़े के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया. झारखंडी गीतों पर जापानी खिलाड़ी भी खूब नाचे.
बता दें कि पहली बार रांची में इंटरनेशनल स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. 27 से 5 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है. ये टीम हैं कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, जापान, चीन और भारत. सभी टीम एक ही पूल में हैं. टॉप 4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. अब तक तीन बार इस ट्रॉफी को कोरिया की टीम ने जीता है, उन्होंने 2010, 2011 और 2016 में यह ट्राफी जीती है. मेजबान भारतीय टीम से भी लोगों को काफी उम्मीद है. जीत की प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस 2023 को लेकर झारखंड के लोगों में भी काफी उत्साह है. सीएम हेमंत सोरेन खुद भी प्रतियोगिता की तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं. वीमेंस एशियन चैंपियंस 2023 के ट्राफी का अनावरण भी जोर-शोर से हुआ.