ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: ठाकुरबाड़ी मंदिर में बवाल को लेकर TMC और BJP में तनातनी, बनर्जी बोले- जनता सिखाएगी सबक - शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल में पंचायच चुनाव से पहले टीएमसी और बीजेपी नेताओं के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. कोलकाता में ठाकुरबाड़ी मंदिर के बाहर शनिवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. जिसके बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर मंदिर में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया है.

west bengal
पश्चिम बंगाल
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 8:21 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच चल रही तनातनी थम नहीं नहीं है. दोनों पार्टियां आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे के सामने आ जाती हैं. इसी कड़ी में कोलकाता में ठाकुरबाड़ी मंदिर के बाहर शनिवार सुबह उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब कथित तौर पर 200-250 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया.

  • #WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari speaks on violence during filing of nomination for Panchayat elections in the state; says, "...This (nomination filing) is being done in such a haste this time. The BDO Office didn't even knowledge of the same. The Panchayat election… pic.twitter.com/kEa34SACnI

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मंदिर में उनको प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाया है. तो वहीं, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बनर्जी पर बिना अनुमति प्रवेश कोशिश करने का आरोप लगाया है. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह पवित्र भूमि किसी की संपत्ति नहीं है, बल्कि एक मंदिर है, जो सभी के लिए खुला है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज अपनी गतिविधियों के माध्यम से ठाकुरबाड़ी मंदिर को अपवित्र कर दिया है. ऐसे में लोग भविष्य में इसका जवाब जरूर देंगे. तो वहीं, टीएमसी सांसद पर पलटवार करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने शक्ति के आधार पर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया.

  • "Those who have the blood of 300 Coromandel Express victims on their hands & the blood of 700 farmers who died during anti-farm law protests - BJP MP @Shantanu_bjp thinks their arrival purifies the soil of the Thakurbari temple & ours pollutes it?" - Shri @abhishekaitc

    The… pic.twitter.com/ISf5JP8ML3

    — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

शुभेंदु अधिकारी का बनर्जी पर पलटवार
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा यह एक खतरनाक कदम है. उन्होंने अपनी शक्ति के आधार पर अंदर जाने का प्रयास किया. यह सही नहीं है. एक सांसद के रूप में, उन्हें पहले ठाकुरबाड़ी से अनुमति लेनी चाहिए थी और एक पत्र भेजना चाहिए था. उनको बिना झंडे के जाना चाहिए था, जैसा कि ठाकुरबाड़ी में प्रथा है. समुदाय को सलाम है कि उन्होंने इसका खुलकर विरोध किया.
(एएनआई)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच चल रही तनातनी थम नहीं नहीं है. दोनों पार्टियां आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे के सामने आ जाती हैं. इसी कड़ी में कोलकाता में ठाकुरबाड़ी मंदिर के बाहर शनिवार सुबह उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब कथित तौर पर 200-250 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया.

  • #WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari speaks on violence during filing of nomination for Panchayat elections in the state; says, "...This (nomination filing) is being done in such a haste this time. The BDO Office didn't even knowledge of the same. The Panchayat election… pic.twitter.com/kEa34SACnI

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मंदिर में उनको प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाया है. तो वहीं, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बनर्जी पर बिना अनुमति प्रवेश कोशिश करने का आरोप लगाया है. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह पवित्र भूमि किसी की संपत्ति नहीं है, बल्कि एक मंदिर है, जो सभी के लिए खुला है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज अपनी गतिविधियों के माध्यम से ठाकुरबाड़ी मंदिर को अपवित्र कर दिया है. ऐसे में लोग भविष्य में इसका जवाब जरूर देंगे. तो वहीं, टीएमसी सांसद पर पलटवार करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने शक्ति के आधार पर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया.

  • "Those who have the blood of 300 Coromandel Express victims on their hands & the blood of 700 farmers who died during anti-farm law protests - BJP MP @Shantanu_bjp thinks their arrival purifies the soil of the Thakurbari temple & ours pollutes it?" - Shri @abhishekaitc

    The… pic.twitter.com/ISf5JP8ML3

    — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

शुभेंदु अधिकारी का बनर्जी पर पलटवार
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा यह एक खतरनाक कदम है. उन्होंने अपनी शक्ति के आधार पर अंदर जाने का प्रयास किया. यह सही नहीं है. एक सांसद के रूप में, उन्हें पहले ठाकुरबाड़ी से अनुमति लेनी चाहिए थी और एक पत्र भेजना चाहिए था. उनको बिना झंडे के जाना चाहिए था, जैसा कि ठाकुरबाड़ी में प्रथा है. समुदाय को सलाम है कि उन्होंने इसका खुलकर विरोध किया.
(एएनआई)

Last Updated : Jun 12, 2023, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.