ETV Bharat / bharat

विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया, अपने जीवन में यह दिन देखने की तमन्ना थी : अकरम - अकरम

महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम विश्व कप में भारत के विजयी अभियान पर पाकिस्तान को रोक लगाते हुए देखकर काफी खुश हैं. लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि टीम इस उपलब्धि को भूलकर अपने अभियान पर ध्यान लगाए.

Akram
Akram
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:08 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के लगभग तीन दशक के दबदबे पर विराम लगाते हुए दुबई में आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी फिदा हैं.

पाकिस्तान के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंडिया टुडे से कहा कि मैं अपने जीवन में ऐसा होते हुए देखना चाहता था और मैंने ऐसा होते हुए देखा और यह एकतरफा जीत थी. क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा कि वे सिर्फ एक जीत के बाद चीजों को हल्के में नहीं लें.

उन्होंने कहा कि यह कल की बात है, यह इतिहास है, यह अब खत्म हो चुका है. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान टीम अगले मैच पर ध्यान लगाए. यह लंबा विश्व कप है. अकरम ने कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन, कौशल से भरा, वे धैर्य के साथ खेले. सभी चीजें उनके पक्ष में रहीं. मुझे लगता है कि टॉस भी.

यह भी पढ़ें-'पाकिस्तान से भारत की हार चिंता का विषय'

पाकिस्तान की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रहे और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा ने भी टीम की जीत पर संतोष जताया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के लगभग तीन दशक के दबदबे पर विराम लगाते हुए दुबई में आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी फिदा हैं.

पाकिस्तान के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंडिया टुडे से कहा कि मैं अपने जीवन में ऐसा होते हुए देखना चाहता था और मैंने ऐसा होते हुए देखा और यह एकतरफा जीत थी. क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा कि वे सिर्फ एक जीत के बाद चीजों को हल्के में नहीं लें.

उन्होंने कहा कि यह कल की बात है, यह इतिहास है, यह अब खत्म हो चुका है. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान टीम अगले मैच पर ध्यान लगाए. यह लंबा विश्व कप है. अकरम ने कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन, कौशल से भरा, वे धैर्य के साथ खेले. सभी चीजें उनके पक्ष में रहीं. मुझे लगता है कि टॉस भी.

यह भी पढ़ें-'पाकिस्तान से भारत की हार चिंता का विषय'

पाकिस्तान की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रहे और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा ने भी टीम की जीत पर संतोष जताया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.