अहमदाबाद : गुजरात के सूरत स्थित वराछा इलाके में दीवार ढह गई. इस हादसे में लगभग कई लोगों होने की आशांका है. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को रेस्कयू कर लिया गया है.
हादसे के लेकर एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वे सूरत के मोटा वराछा इलाके में एक तहखाने की दीवार बनाने का काम कर रहे थे. तभी दीवीर ढह गई.
दीवार गिरने से मिट्टी के में छह मजदूर फंस गए थे. इनमें से चार की मौत हो गई. दो लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एसएमसी के ईस्ट जोन के एक अधिकारी ने कहा कि जब हादसा हुआ तो वे तहखाने के निचले हिस्से में काम कर रहे थे.
पढ़ें - छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, 14 घायल
वहीं सूरत नगर निगम के दमकल अधिकारी ने कहा कि मलबे से दो लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.