रांची: अक्सर नेताओं के चौंकाने वाली वीडियो बीच-बीच में सामने आते रहते हैं. कभी ऑडियो वायरल होता है तो कभी वीडियो. इस बार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर न सिर्फ बन्ना गुप्ता के चरित्र का हवाला देते हुए निशाना साधा है, बल्कि कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. इसमें कोई शक नहीं कि वीडियो बेहद अश्लील है. इसलिए उसको दिखाना नैतिकता के खिलाफ है. इस वीडियो पर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और उनके करीबियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी ईटीवी भारत का फोन रिसीव नहीं किया.
ये भी पढ़ें: सोमवार को ईडी दफ्तर में हाजिर होंगे आईएएस छवि रंजन ,तीन बार जारी हो चुका है समन
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट: 'यह है @INCIndia का चरित्र,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है.
बिना ब्लर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना कितना उचित: बेशक भाजपा सांसद ने इस वीडियो को ट्विटर पर डाला है. लेकिन चर्चा इस बात की भी हो रही है कि क्या पब्लिक डोमेन में एक सांसद को बिना ब्लर किए इस तरह का वायरल वीडियो डालना चाहिए? ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राजनीतिक रसूखदार का अश्लील वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई ऑडियो वीडियो वायरल हुईं हैं, तो कई के चरित्र को लेकर राजनीतिक जगत में अक्सर चर्चा होता रहा है. 2019 कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के एक नेता का भी अश्लील वीडियो वायरल हुआ था.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने क्या कहा: वायरल वीडियो और निशिकांत के ट्वीट पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात की और कहा कि पहले इस वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए. जिस प्रकार कोरोना काल में मंत्री ने जनहित में काम किया है उस समय से आज तक विपक्ष बन्ना गुप्ता को बदनाम करने की कोशिश में जुटा हुआ है. यह उसी कड़ी का नतीजा हो सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई: वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस रिलीज कर कहा कि 'आज सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है, जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करुंगा, सत्यमेव जयते!'