ETV Bharat / bharat

चुनावी वादों के लिए कानून पर बहस की जरूरत : वेंकैया नायडू - Law on poll promises

देश में चुनावी वादों के संबंध में कानून (Law on poll promises) बनाने की मांग उठ रही है. यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में मांग की गई थी कि चुनावी वादे पूरे करने में असफल होने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द की जानी चाहिए.

Venkaiah Naidu
वेंकैया नायडू
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:26 AM IST

अमरावती : उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने सोमवार को चुनावी वादों के क्रियान्वयन पर कानून (Law on poll promises) बनाने पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की जरूरत बताई. नायडू ने कहा, 'वादे (चुनाव प्रचार के दौरान) किये जाते समय राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. आपको गुण-दोषों पर विचार करना चाहिए और वो ही वादे किये जाने चाहिए जिन्हें पूरा किया जा सके. जो वादा किया जाए, जनता की भलाई के लिए होना चाहिए.'

उप-राष्ट्रपति नायडू ने आंध्र प्रदेश के मछलीपटनम में सोमवार को कृष्णा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पिन्नामनेनी कोटेश्वर राव की आदमकद कांस्य प्रतिमा के अनावरण किया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'एक कानून की मांग है. ऐसा कानून जो चुनावी वादों पर नजर रखे और वादे पूरे नहीं होने पर जरूरी कार्रवाई का प्रावधान करता हो. ऐसे कानून पर सभी स्तरों पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की जरूरत है.'

नायडू ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल बड़ी संख्या में चुनावी वादे करते हैं जिनमें ऐसे भी होते हैं जिन्हें पूरा करना व्यावहारिक नहीं होता. उन्होंने कहा, 'जनता को अपने जन प्रतिनिधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. आपको अपने जन प्रतिनिधियों के आचरण पर लगातार नजर रखनी चाहिए.' उप-राष्ट्रपति ने दुख जताते हुए कहा कि चरित्र, योग्यता, क्षमता और आचरण की जगह जाति, समुदाय, नकदी और अपराध लेते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- समतामूर्ति है दुनिया का आठवां अजूबा : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. इससे तंत्र कमजोर हो जाता है.' उन्होंने संसद से लेकर स्थानीय निकायों तक राजनीतिक विमर्श के गिरते स्तर पर भी अप्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा, 'बहस का स्तर गिर रहा है और गरिमा कम हो रही है. सभी को अपनी भाषा, व्यवहार और आचरण की समीक्षा करनी चाहिए.'

अमरावती : उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने सोमवार को चुनावी वादों के क्रियान्वयन पर कानून (Law on poll promises) बनाने पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की जरूरत बताई. नायडू ने कहा, 'वादे (चुनाव प्रचार के दौरान) किये जाते समय राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. आपको गुण-दोषों पर विचार करना चाहिए और वो ही वादे किये जाने चाहिए जिन्हें पूरा किया जा सके. जो वादा किया जाए, जनता की भलाई के लिए होना चाहिए.'

उप-राष्ट्रपति नायडू ने आंध्र प्रदेश के मछलीपटनम में सोमवार को कृष्णा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पिन्नामनेनी कोटेश्वर राव की आदमकद कांस्य प्रतिमा के अनावरण किया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'एक कानून की मांग है. ऐसा कानून जो चुनावी वादों पर नजर रखे और वादे पूरे नहीं होने पर जरूरी कार्रवाई का प्रावधान करता हो. ऐसे कानून पर सभी स्तरों पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की जरूरत है.'

नायडू ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल बड़ी संख्या में चुनावी वादे करते हैं जिनमें ऐसे भी होते हैं जिन्हें पूरा करना व्यावहारिक नहीं होता. उन्होंने कहा, 'जनता को अपने जन प्रतिनिधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. आपको अपने जन प्रतिनिधियों के आचरण पर लगातार नजर रखनी चाहिए.' उप-राष्ट्रपति ने दुख जताते हुए कहा कि चरित्र, योग्यता, क्षमता और आचरण की जगह जाति, समुदाय, नकदी और अपराध लेते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- समतामूर्ति है दुनिया का आठवां अजूबा : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. इससे तंत्र कमजोर हो जाता है.' उन्होंने संसद से लेकर स्थानीय निकायों तक राजनीतिक विमर्श के गिरते स्तर पर भी अप्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा, 'बहस का स्तर गिर रहा है और गरिमा कम हो रही है. सभी को अपनी भाषा, व्यवहार और आचरण की समीक्षा करनी चाहिए.'

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.