ETV Bharat / bharat

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 81.64 फीसद हुआ मतदान - voting percentage of puducherry assembly elections

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर 81.64 फीसद मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए.

पुडुचेरी में 81.64 फीसद हुआ मतदान
पुडुचेरी में 81.64 फीसद हुआ मतदान
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:05 AM IST

पुडुचेरी : पुडुचेरी में मंगलवार हुए विधानसभा चुनाव में 81.64 फीसद मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए. सुबह सात बजे चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में मतदान शुरू हुआ. मतगणना 2 मई को की जाएगी.

यहां 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 10.04 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है. चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, शायद गर्मी अधिक बढ़ने से पहले वे वोट डालना चाहते हैं.

81.64 फीसद हुआ मतदान
81.64 फीसद हुआ मतदान

राजग में शामिल एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन रंगासामी चुनावी मैदान में उतरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में से हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. एआईएनआरसी ने 16, उसके सहयोगी दल भाजपा ने नौ और अन्नाद्रमुक ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

वहीं, कांग्रेस ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और यानम में वह एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. उसके सहयोगी दल द्रमुक ने 13, वीसीके और भाकपा ने एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पुडुचेरी में 1558 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक पूर्ण महिला मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जहां सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही हैं. शांति सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों सहित पुलिस को तैनात किया गया था. करीब 330 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील बताया गया.

पुडुचेरी : पुडुचेरी में मंगलवार हुए विधानसभा चुनाव में 81.64 फीसद मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए. सुबह सात बजे चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में मतदान शुरू हुआ. मतगणना 2 मई को की जाएगी.

यहां 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 10.04 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है. चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, शायद गर्मी अधिक बढ़ने से पहले वे वोट डालना चाहते हैं.

81.64 फीसद हुआ मतदान
81.64 फीसद हुआ मतदान

राजग में शामिल एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन रंगासामी चुनावी मैदान में उतरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में से हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. एआईएनआरसी ने 16, उसके सहयोगी दल भाजपा ने नौ और अन्नाद्रमुक ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

वहीं, कांग्रेस ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और यानम में वह एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. उसके सहयोगी दल द्रमुक ने 13, वीसीके और भाकपा ने एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पुडुचेरी में 1558 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक पूर्ण महिला मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जहां सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही हैं. शांति सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों सहित पुलिस को तैनात किया गया था. करीब 330 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील बताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.