हुबली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कुंडागोला में रोड शो किया और कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमावती शिवल्ली के लिए प्रचार किया. हेलीकॉप्टर से कुंडागोला पहुंचकर प्रियंका गांधी सीधे हेलीपैड के आसपास के लोगों के पास गईं और हाथ मिलाया. फिर वह प्रचार वाहन में सवार हो गईं और हुबली-लक्ष्मेश्वर राज्य राजमार्ग पर जेएसएस विद्यापीठ से रोड शो शुरू किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रोड शो में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोक कला मंडलियां शामिल हुईं. रोड शो के दौरान बड़ी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी चहेती नेता पर फूल बरसा कर उनका अभिनंदन किया. प्रियंका ने कहा, 'कर्नाटक के भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दें. अभी कर्नाटक में चुनाव है, तो सब आपके सामने आ रहे हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले चार साल में कुछ नहीं किया.' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि बीजेपी ने चार साल में कुछ नहीं किया.
'यह चुनाव आपके बच्चों के भविष्य को संवारेगा': कन्नड़ में अपना भाषण शुरू करने वाली प्रियंका गांधी ने कहा, महंगाई से लोग सदमे में हैं. कांग्रेस, पीड़ित लोगों को गारंटी दे रही है कि हम महिलाओं के लिए 2000 हजार रुपए का गारंटी कार्ड जारी कर रहे हैं.
प्रियंका ने कहा कि इस सरकार में कितने युवाओं को नौकरी मिली है? उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार में ढाई लाख नौकरियां खाली हैं. प्रियंका ने कहा कि यह चुनाव आपके बच्चों के भविष्य को संवारने वाला चुनाव है. यह चुनाव आपके भविष्य के निर्माण का चुनाव है. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस पार्टी अन्नभाग्य और क्षीरभाग्य योजनाओं को फिर से शुरू करेगी.
प्रियंका ने कहा कि हमारी पार्टी ने आपके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं, कुसुमावती शिवल्ली को वोट दें और उन्हें जिताएं. उन्होंने लोगों से कन्नड़ के भविष्य के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की.
वहीं, धारवाड़ जिले के नवलगुंड शहर में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि 'नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लोगों की व्यथा सुनने के बजाय उनके सामने अपनी व्यथा सुनाते हैं.
प्रियंका ने कहा कि 'मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पी वी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह से लेकर कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन यह (मोदी) पहले प्रधानमंत्री हैं, जो लोगों की व्यथा सुनने के बजाय उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हैं.
पढ़ें- karnataka Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में विशाल रोड शो किया