सूरत : गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को गुजरात में बीते 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 7,410 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण के कारण राज्य में 73 लोगों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,67,616 हो गई है और संक्रमण के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 4,995 हो गया है.
कोरोना मरीजों से अस्पताल भर गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी मानसिक तनाव हो रहा है. ऐसे में सूरत के आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए गुरुवार को गरबा का आयोजन किया गया.
कुछ सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों ने इन पृथकवास केंद्रों की स्थापना की है. जिसमें संगठन के युवा स्वयंसेवक मरीजों का मनोरंजन करने का प्रयास करते हैं. संगठन के एक सदस्य ने बताया कि वह मरीजों की मानसिक शांति के लिए तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. युवाओं का यह कदम स्वागत योग्य है, लेकिन यह कितना सुरक्षित है यह एक बड़ा सवाल है.
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है. बीते 24 घंटों में 2,17,353 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण के कारण देशभर में 1,185 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,91,917 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 1,74,308 हो गया. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.
पढ़ें-लॉकडाउन के डर से गुजरात छोड़ने को मजबूर हुए अन्य राज्यों से आए मजदूर
इस मुश्किल समय में राहत की बात यह है कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.