ETV Bharat / bharat

दलितों, किसानों, गरीब की आवाज तूफान पैदा करेगी जो मोदी को सत्ता से बाहर कर देगी : राहुल - सत्ता से बाहर कर देगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि दलितों, किसानों, गरीब लोगों की आवाज देश में एक तूफान पैदा करेगी जो मोदी को सत्ता से बाहर कर देगी. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि दलितों, किसानों, गरीब लोगों की आवाज देश में एक तूफान पैदा करेगी जो मोदी को सत्ता से बाहर कर देगी.

हाल ही में दलित लड़कियों पर हुए जघन्य अत्याचारों के मुद्दे पर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विंग और उसकी दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित हल्ला बोल विरोध के दौरान राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की. उन्होंने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में गरीबों, दलितों, किसानों और श्रमिकों की आवाज सुनी जाएगी. यह धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और एक तूफान में बदल जाएगा जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री आवास से बाहर कर देगा. उन्होंने कहा कि हमारा काम भारत के लोगों को बाबा साहब और महात्मा गांधी ने जो कहा है, उसे याद दिलाना है कि किसी से मत डरो. जिस दिन देश इनसे लड़ने लगेगा ये कायर लोग भाग जाएंगे.

देखें वीडियो

इसीक्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, 'दिल्ली में दलित लड़कियों पर हमले बिना किसी रोक-टोक के बढ़ रहे हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने और अपने राजनीतिक विस्तार करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले कहां गए. साथ ही उन्होंने दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री द्वारा कोई टिप्पणी नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें - विपक्षी नेताओं का पैदल मार्च, बोले- सरकार दबा रही हमारी आवाज

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, जब से केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में अरविंद सरकार ने सत्ता संभाली है राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था को एक बड़ा झटका लगा है और महिलाओं की सुरक्षा से समझौता किया गया है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने आरोप लगाया कि यह सरकार दलितों की तुलना में गायों के जीवन की रक्षा के लिए अधिक उत्सुक है.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात वर्षों में, जब से केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में अरविंद सरकार ने सत्ता संभाली है राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था को एक बड़ा झटका लगा है और महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा से समझौता किया गया है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. हालांकि जंतर-मंतर रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कड़ी सुरक्षा होने से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संसद भवन तक नहीं पहुंच पाए.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि दलितों, किसानों, गरीब लोगों की आवाज देश में एक तूफान पैदा करेगी जो मोदी को सत्ता से बाहर कर देगी.

हाल ही में दलित लड़कियों पर हुए जघन्य अत्याचारों के मुद्दे पर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विंग और उसकी दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित हल्ला बोल विरोध के दौरान राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की. उन्होंने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में गरीबों, दलितों, किसानों और श्रमिकों की आवाज सुनी जाएगी. यह धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और एक तूफान में बदल जाएगा जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री आवास से बाहर कर देगा. उन्होंने कहा कि हमारा काम भारत के लोगों को बाबा साहब और महात्मा गांधी ने जो कहा है, उसे याद दिलाना है कि किसी से मत डरो. जिस दिन देश इनसे लड़ने लगेगा ये कायर लोग भाग जाएंगे.

देखें वीडियो

इसीक्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, 'दिल्ली में दलित लड़कियों पर हमले बिना किसी रोक-टोक के बढ़ रहे हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने और अपने राजनीतिक विस्तार करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले कहां गए. साथ ही उन्होंने दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री द्वारा कोई टिप्पणी नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें - विपक्षी नेताओं का पैदल मार्च, बोले- सरकार दबा रही हमारी आवाज

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, जब से केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में अरविंद सरकार ने सत्ता संभाली है राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था को एक बड़ा झटका लगा है और महिलाओं की सुरक्षा से समझौता किया गया है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने आरोप लगाया कि यह सरकार दलितों की तुलना में गायों के जीवन की रक्षा के लिए अधिक उत्सुक है.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात वर्षों में, जब से केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में अरविंद सरकार ने सत्ता संभाली है राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था को एक बड़ा झटका लगा है और महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा से समझौता किया गया है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. हालांकि जंतर-मंतर रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कड़ी सुरक्षा होने से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संसद भवन तक नहीं पहुंच पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.