ETV Bharat / bharat

वीके शशिकला ने मैसूर के चामुंडी मंदिर में टेका माथा

अन्नाद्रमुक की पूर्व अंतरिम महासचिव वीके शशिकला (vk sasikala) कर्नाटक के दौरे पर हैं और वह मैसूर स्थित चामुंडी मंदिर पहुंचीं और पूजा अर्चना की.

VK Sasikala
वीके शशिकला
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 3:32 PM IST

मैसूर : तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की कभी करीबी रहीं वीके शशिकला (vk sasikala) आज मैसूर पहुंचीं, यहां उन्होंने चामुंडी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की. अन्नाद्रमुक से निष्कासित शशिकला कर्नाटक के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ पांडवपुरा (Pandavapura) के मरम्मा मंदिर और श्रीरंगपट्टनम के निमिषाम्बा मंदिर के दर्शन किए थे. बता दें, वीके शशिकला अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव रह चुकी हैं.

वीके शशिकला ने मैसूर के चामुंडी मंदिर में टेका माथा

आय से अधिक संपत्तिम मामले में सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आईं शशिकला दोबारा राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने अन्नाद्रमुक के मुख्य समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के भाई ओ. राजा से मिली थीं. जिसके बाद ओ. राजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था. पार्टी ने थेनी जिले के तीन अन्य पार्टी पदाधिकारियों को भी हटा दिया था.

बता दें, शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी थीं. साल 2017 में आयकर विभाग ने शशिकला और उनके रिश्तेदारों से जुड़ी लगभग 187 संपत्तियों पर छापा मारा था और लगभग 1,430 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी का खुलासा किया था.

भ्रष्टाचार मामले में जुड़े एक केस में शशिकला को सजा सुनाई गई थी. शशिकला आय से अधिक मामले में बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा जेल में बंद थीं. पिछले साल 27 जनवरी को सजा पूरी होने के बाद वह जेल से रिहा हुई थीं. वीके शशिकला ने जेल से रिहा होने के एक महीने बाद राजनीति छोड़ दी थी, लेकिन हाल के दिनों में वह फिर सक्रिय दिखाई दे रही हैं.

आयकर (आईटी) विभाग ने पिछले साल बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत वीके शशिकला की 3.52 एकड़ जमीन को अस्थायी रूप से कुर्क किया था. शशिकला को संपत्ति को स्थानांतरित करने से भी प्रतिबंधित किया गया है.

यह भी पढ़ें- जेल में विशेष सुविधा मामले की आरोपी शशिकला को मिली जमानत

मैसूर : तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की कभी करीबी रहीं वीके शशिकला (vk sasikala) आज मैसूर पहुंचीं, यहां उन्होंने चामुंडी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की. अन्नाद्रमुक से निष्कासित शशिकला कर्नाटक के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ पांडवपुरा (Pandavapura) के मरम्मा मंदिर और श्रीरंगपट्टनम के निमिषाम्बा मंदिर के दर्शन किए थे. बता दें, वीके शशिकला अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव रह चुकी हैं.

वीके शशिकला ने मैसूर के चामुंडी मंदिर में टेका माथा

आय से अधिक संपत्तिम मामले में सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आईं शशिकला दोबारा राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने अन्नाद्रमुक के मुख्य समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के भाई ओ. राजा से मिली थीं. जिसके बाद ओ. राजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था. पार्टी ने थेनी जिले के तीन अन्य पार्टी पदाधिकारियों को भी हटा दिया था.

बता दें, शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी थीं. साल 2017 में आयकर विभाग ने शशिकला और उनके रिश्तेदारों से जुड़ी लगभग 187 संपत्तियों पर छापा मारा था और लगभग 1,430 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी का खुलासा किया था.

भ्रष्टाचार मामले में जुड़े एक केस में शशिकला को सजा सुनाई गई थी. शशिकला आय से अधिक मामले में बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा जेल में बंद थीं. पिछले साल 27 जनवरी को सजा पूरी होने के बाद वह जेल से रिहा हुई थीं. वीके शशिकला ने जेल से रिहा होने के एक महीने बाद राजनीति छोड़ दी थी, लेकिन हाल के दिनों में वह फिर सक्रिय दिखाई दे रही हैं.

आयकर (आईटी) विभाग ने पिछले साल बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत वीके शशिकला की 3.52 एकड़ जमीन को अस्थायी रूप से कुर्क किया था. शशिकला को संपत्ति को स्थानांतरित करने से भी प्रतिबंधित किया गया है.

यह भी पढ़ें- जेल में विशेष सुविधा मामले की आरोपी शशिकला को मिली जमानत

Last Updated : Mar 12, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.