कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के आधिकारिक आवास के सामने धरना दे रहे विद्यार्थियों ने मंगलवार को उनकी कार की उस समय तलाशी ली जब वह परिसर से बाहर आ रही थी.
विद्यार्थी अपने तीन साथियों को बर्खास्त किए जाने के खिलाफ 27 अगस्त से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही सफेद कार परिसर के गेट से बाहर निकली, उसे विद्यार्थियों ने रोक लिया.
उन्होंने बताया कि घटना के समय कार में चालक के अलावा कोई सवार नहीं था. प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों में से एक ने कहा, 'कुलपति ने इतने दिनों में हमसे मुलाकात नहीं की. वह अपने आवास 'पूरबिता' में ही हैं. उन्होंने शिक्षक दिवस के दिन हमारे पुष्प गुच्छ को भी स्वीकार नहीं किया जिसके साथ हमने बर्खास्त छात्रों की बर्खास्तगी को अपने बच्चे मान रद्द करने की मांग की थी. इसलिए हमने उनकी कार की तलाशी ली लेकिन वह उसमें नहीं मिले.'
पढ़ें- कोलकाता : प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प
(पीटीआई-भाषा)