नई दिल्ली : विस्तार ने बुधवार को अपने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान के जरिये दिल्ली और तोक्यो के बीच सीधी उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. उद्घाटन उड़ान बुधवार को सुबह तीन बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई और तोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर 2.50 बजे (स्थानीय समयानुसार) उतरी. विमानन कंपनी ने एक प्रेस बयान में यह जानकारी दी है.
दिल्ली-तोक्यो मार्ग पर एयरलाइन की उड़ान भारत और जापान के बीच बने एयर बबल व्यवस्था के तहत संचालित होगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं. हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत मई, 2020 से और लगभग 27 देशों के साथ गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं.
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थंग (Leslie Thng) ने कहा, 'हमें भारत की बेहतरीन एयरलाइन को जापान ले जाने और अपने ग्राहकों को बेजोड़ उड़ान अनुभव प्रदान करने की खुशी है, जो सुरक्षा, स्वच्छता और संचालन में उच्चतम वैश्विक मानकों के साथ आधुनिक भारतीय आतिथ्य का उदाहरण है.' उन्होंने कहा, 'हम आने वाले महीनों में इस नए मार्ग पर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं.'
इससे पहले, कम लागत वाली वाहक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत और सऊदी अरब में दम्मम से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की थी. उड़ानों के लिए नया शेड्यूल जुलाई में शुरू होता है और अक्टूबर में समाप्त होता है. ये उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत को विजयवाड़ा, कोझीकोड, कन्नूर, त्रिची, कोच्चि और मैंगलोर से जोड़ेगी.
यात्रा प्रतिबंधों में ढील
कनाडा ने भी सोमवार से देश में प्रवेश करने वालों पर प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है, लेकिन वह केवल कुछ श्रेणियों के यात्रियों पर लागू होंगे. इस बीच, जर्मनी ने भी भारत से यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है. भारत को अब 'वायरस वैरिएंट कंट्री' श्रेणी से अलग किया गया है.
पढ़ें- विस्तारा ने एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए छूट की घोषणा की