ETV Bharat / bharat

Vistara Airlines Manager Death: कार में मिली मैनेजर की लाश, नोट में लिखा- जिंदगी से तंग आ गया हूं... - विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली

नोएडा के लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में रहने वाले विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. उनकी लाश कार में मिली है. मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

्ि्
िो्
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मैनेजर ने अपनी कार में आत्महत्या की है. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि निशांत उम्र (32 वर्ष) ने अपनी कार में जहरीला पदार्थ खा लिया है. इस घटना में उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पत्नी से चल रहा था झगड़ा: उन्होंने बताया कि निशांत नोएडा के लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में अपने पिता के साथ रहते थे. उनका पत्नी से काफी लम्बे समय से झगड़ा चल रहा था. उनका एक बेटा भी है. मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ अपने मायके कोटा में रह रही थी.

कार में किया सुसाइड: पुलिस ने बताया कि निशांत कल अपने फ्लैट से ऑफिस विस्तारा एयरलाइन्स गुरुग्राम जाने के लिए निकले थे, मगर वह ऑफिस नहीं पहुंचे. शुक्रवार को उनकी गाड़ी सोसाइटी के अंदर किसी अन्य की पार्किंग में खड़ी मिली. गाड़ी अंदर से लॉक थी. निशांत ड्राइवर सीट पर मृत पड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता चंद्रमोहन डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी का लॉक खोला तो देखा कि एक दवाई का पत्ता और एक ब्लैक हिट की बोतल सीट पे रखी है.

कार में मिला सुसाइड नोट.
कार में मिला सुसाइड नोट.

मिला सुसाइड नोट: मृतक की हैंड राइटिंग में लिखा हुआ सोसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने बताया है कि अपनी जिन्दगी से तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं, किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं है. प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मैनेजर ने अपनी कार में आत्महत्या की है. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि निशांत उम्र (32 वर्ष) ने अपनी कार में जहरीला पदार्थ खा लिया है. इस घटना में उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पत्नी से चल रहा था झगड़ा: उन्होंने बताया कि निशांत नोएडा के लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में अपने पिता के साथ रहते थे. उनका पत्नी से काफी लम्बे समय से झगड़ा चल रहा था. उनका एक बेटा भी है. मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ अपने मायके कोटा में रह रही थी.

कार में किया सुसाइड: पुलिस ने बताया कि निशांत कल अपने फ्लैट से ऑफिस विस्तारा एयरलाइन्स गुरुग्राम जाने के लिए निकले थे, मगर वह ऑफिस नहीं पहुंचे. शुक्रवार को उनकी गाड़ी सोसाइटी के अंदर किसी अन्य की पार्किंग में खड़ी मिली. गाड़ी अंदर से लॉक थी. निशांत ड्राइवर सीट पर मृत पड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता चंद्रमोहन डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी का लॉक खोला तो देखा कि एक दवाई का पत्ता और एक ब्लैक हिट की बोतल सीट पे रखी है.

कार में मिला सुसाइड नोट.
कार में मिला सुसाइड नोट.

मिला सुसाइड नोट: मृतक की हैंड राइटिंग में लिखा हुआ सोसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने बताया है कि अपनी जिन्दगी से तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं, किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं है. प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.