ETV Bharat / bharat

19 देशों में आप बिना वीजा के कर सकते हैं भ्रमण, 26 देशों ने दी वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा - 26 countries given visa on arrival

Visa Free Entry to Indians : दुनिया में 19 ऐसे देश हैं, जिन्होंने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रखी है. आप यहां पर बिना वीजा के ही भ्रमण कर सकते हैं. इस सूची में सबसे ताजा नाम मलेशिया का जुड़ा है. इसके अलावा 26 ऐसे देश हैं, जिन्होंने भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दे रखी है.

malaysia
मलेशिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 12:55 PM IST

नई दिल्ली : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भारतीयों को वीज फ्री एंट्री की सुविधा प्रदान कर दी है. आप एक महीने तक मलेशिया में बिना वीजा के घूम सकते हैं. उन्होंने एक दिन पहले रविवार को इसकी घोषणा पीपुल्स जस्टिस पार्टी की बैठक के दौरान की. यह सुविधा एक दिसंबर से शुरू हो रही है. अनवर इब्राहिम ने चीनी नागरिकों को भी यही सुविधा प्रदान की है.

विशेषज्ञों की माने तो मलेशिया ने अपनी इकोनोमी को सुधारने के लिए यह फैसला लिया है. उनकी इस घोषणा से मलेशिया में पर्यटन को नई गति मिल सकती है. मलेशिया में बड़ी संख्या में चीन और भारत के नागरिक भ्रमण करने जाते हैं. इसी साल जनवरी से जून महीने के बीच 2.8 लाख भारतीय पर्यटक मलेशिया गए थे. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 2019 में भारत से 3.5 लाख पर्यटक मलेशिया गए थे.

  • #Malaysia will scrap entry visa requirements for Indian citizens visiting the nation beginning 1st December 2023. Now, 🇮🇳 Indian nationals may stay for up to 30 days visa-free in Malaysia.

    — All India Radio News (@airnewsalerts) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मलेशिया में जितने भी भारतीय रहते हैं, उनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु के हैं. कुल भारतीयों में से 90 फीसदी तमिल मूल के हैं. उसके बाद तेलुगु, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और मराठी रहते हैं. मलेशिया में भारतीय मूल के करीब 27.5 लाख लोग रहते हैं. वहां की आबादी में इनकी भागीदारी नौ फीसदी है.

भारत और मलेशिया के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंध हैं. मलेशिया भारत का 13 वां बड़ा व्यापारिक पार्टनर है. दोनों देशों के बीच व्यापार मलेशिया के पक्ष में है. मलेशिया हमें 10.80 अरब डॉलर का निर्यात करता है, जबकि हम 6.43 अरब डॉलर का निर्यात करते हैं. वहां से हम मुख्य रूप से तेल, लकड़ी, बिजली के उपकरण आयात करते हैं. भारत मुख्य रूप से लोहा, खनिज तेल, केमिलक, मशीन उपकरण का निर्यात करता है.

यहां आपको बता दें कि मलेशिया से पहले भारतीयों को श्रीलंका और थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे चुके हैं. अब तक कुल 19 ऐसे देश हैं, जहां पर भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दी गई है. 26 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी गई है. जिन देशों ने हमें वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रखी है, ये देश हैं ...

श्रीलंका, मलेशिया, भूटान, मॉरिशस, मालदीव, नेपाल, हॉंगकॉंग, थाइलैंड, हैती, डोमिनिका, बारबाडोस, त्रिनिदाद टोबैगो, सर्बिया, ग्रेनाडा, मॉंटसेराट. सेनेगल, समोआ, सैंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडींस, निउए आइलैंड.

वीजा ऑन अराइवल - ईरान, कतर, जॉर्डन, लाओस, इंडोनेशिया, फिजी, जमैका, मेडागास्कर, रवांडा, जिम्बांबे, बोलीविया, ट्यूनिशिया, नाइजीरिया, मौरिटेनिया, सीशेल्स, अंगोला, कापो वर्दे, कूक आईलैंड, गिनी बिसाउ, किरिबती, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आईलैंड, री यूनियन आइलैंड, तुवालु, वानुआतु. कुछ देशों ने हमें ई-वीजा की सुविधा दे रखी है. इनमें रूस, ताइवान, तुर्की, द.कोरिया, सिंगापुर न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना जैसे कई अन्य देश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : पर्यटकों को लुभा रहे हैं ग्रीन-क्लीन पर्यटन स्थल, 2030 तक दुनिया में सालाना 8 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे

नई दिल्ली : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भारतीयों को वीज फ्री एंट्री की सुविधा प्रदान कर दी है. आप एक महीने तक मलेशिया में बिना वीजा के घूम सकते हैं. उन्होंने एक दिन पहले रविवार को इसकी घोषणा पीपुल्स जस्टिस पार्टी की बैठक के दौरान की. यह सुविधा एक दिसंबर से शुरू हो रही है. अनवर इब्राहिम ने चीनी नागरिकों को भी यही सुविधा प्रदान की है.

विशेषज्ञों की माने तो मलेशिया ने अपनी इकोनोमी को सुधारने के लिए यह फैसला लिया है. उनकी इस घोषणा से मलेशिया में पर्यटन को नई गति मिल सकती है. मलेशिया में बड़ी संख्या में चीन और भारत के नागरिक भ्रमण करने जाते हैं. इसी साल जनवरी से जून महीने के बीच 2.8 लाख भारतीय पर्यटक मलेशिया गए थे. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 2019 में भारत से 3.5 लाख पर्यटक मलेशिया गए थे.

  • #Malaysia will scrap entry visa requirements for Indian citizens visiting the nation beginning 1st December 2023. Now, 🇮🇳 Indian nationals may stay for up to 30 days visa-free in Malaysia.

    — All India Radio News (@airnewsalerts) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मलेशिया में जितने भी भारतीय रहते हैं, उनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु के हैं. कुल भारतीयों में से 90 फीसदी तमिल मूल के हैं. उसके बाद तेलुगु, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और मराठी रहते हैं. मलेशिया में भारतीय मूल के करीब 27.5 लाख लोग रहते हैं. वहां की आबादी में इनकी भागीदारी नौ फीसदी है.

भारत और मलेशिया के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंध हैं. मलेशिया भारत का 13 वां बड़ा व्यापारिक पार्टनर है. दोनों देशों के बीच व्यापार मलेशिया के पक्ष में है. मलेशिया हमें 10.80 अरब डॉलर का निर्यात करता है, जबकि हम 6.43 अरब डॉलर का निर्यात करते हैं. वहां से हम मुख्य रूप से तेल, लकड़ी, बिजली के उपकरण आयात करते हैं. भारत मुख्य रूप से लोहा, खनिज तेल, केमिलक, मशीन उपकरण का निर्यात करता है.

यहां आपको बता दें कि मलेशिया से पहले भारतीयों को श्रीलंका और थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे चुके हैं. अब तक कुल 19 ऐसे देश हैं, जहां पर भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दी गई है. 26 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी गई है. जिन देशों ने हमें वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रखी है, ये देश हैं ...

श्रीलंका, मलेशिया, भूटान, मॉरिशस, मालदीव, नेपाल, हॉंगकॉंग, थाइलैंड, हैती, डोमिनिका, बारबाडोस, त्रिनिदाद टोबैगो, सर्बिया, ग्रेनाडा, मॉंटसेराट. सेनेगल, समोआ, सैंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडींस, निउए आइलैंड.

वीजा ऑन अराइवल - ईरान, कतर, जॉर्डन, लाओस, इंडोनेशिया, फिजी, जमैका, मेडागास्कर, रवांडा, जिम्बांबे, बोलीविया, ट्यूनिशिया, नाइजीरिया, मौरिटेनिया, सीशेल्स, अंगोला, कापो वर्दे, कूक आईलैंड, गिनी बिसाउ, किरिबती, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आईलैंड, री यूनियन आइलैंड, तुवालु, वानुआतु. कुछ देशों ने हमें ई-वीजा की सुविधा दे रखी है. इनमें रूस, ताइवान, तुर्की, द.कोरिया, सिंगापुर न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना जैसे कई अन्य देश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : पर्यटकों को लुभा रहे हैं ग्रीन-क्लीन पर्यटन स्थल, 2030 तक दुनिया में सालाना 8 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.