ETV Bharat / bharat

Virtual Reception: गोवा में वर-वधू.. दरभंगा में रिसेप्शन पार्टी, रिश्तेदारों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद - virtual reception Of Film Director parth sarthi

दरभंगा में फिल्म निर्देशक की शादी का रिसेप्शन कुछ खास तरीके से मनाया गया. फिल्म निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी गोवा में काफी शानदार तरीके से होने के बाद घर में रिसेप्शन का आयोजन किया गया. जिसमें वर-वधू नहीं शामिल हो पाए. तभी परिवार वालों ने वर्चुअल तरीके से वर-वधू को शहर के लोगों को दिखाया और वहीं पर लोगों के द्वारा आशीर्वाद दिया गया. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 10:55 AM IST

शादी का वर्चुअल रिशेप्शन भी आ गया? देखें Video

दरभंगा: अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके को अपनाते हैं जो कि उनके लिए सुनहरा पल हो जाए. आज हम आपको ऐसी ही शादी के बारे में बता रहे हैं. जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या यादगार शादी की पार्टी है. ये रिसेप्शन पार्टी अब पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, दरभंगा निवासी फिल्म निर्माता सह निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी मराठी फिल्म की निर्देशक निशिता के साथ हुई. जिसका रिसेप्शन वर्चुअल तरीके से दरभंगा में मनाया गया.

ये भी पढे़ं- शादी में लिफाफे को कहिए बाय-बाय, वर-वधू को इस तरह दें शगुन

ऑनलाइन रिसेप्शन में पहुंचे कई लोग: दरअसल, दरभंगा के रहने वाले फिल्म निर्माता सह निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी मराठी फिल्म की निर्देशक निशिता के साथ 8 मार्च को गोवा में हुई. शादी के बाद पार्थ सौरभ के परिजनों के द्वारा दरभंगा शहर के एक निजी होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इस फंक्शन में जिले के कई गणमान्य लोग पहुंचे.

प्रीतिभोज में सम्मिलित हुए लोग: मैरेज हॉल पूरी तरह से सजा था. दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी वाली जगह पर एक प्रोजेक्टर लगा हुआ था जिसमें गोवा में बैठे कपल अपने मेहमानों को देखकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे. मेहमानों के स्वागत के लिए हॉल में गाने बज रहे थे. लोग रिसेप्शन के भोज का स्वाद मजे से ले रहे थे. रिसेप्शन में पहुंचे अतिथि प्रोजेक्टर की तरफ देखकर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे थे. लोग आपस में बात कर रहे थे कि वास्तव में दुनिया बदल गई है. यहां अब वर्चुअल रिसेप्शन भी देखने को मिल रहा है.

दोनों ने किया शादी का फैसला: दूल्हे के चाचा राजीव चौधरी ने बताया कि हमारा भतीजा पार्थ सौरभ और निशिता दोनों एकसाथ पढ़ाई करते थे. उन दोनों ने निर्णय लिया कि हम दोनों शादी करेंगे. जिसके बाद हमलोगों ने निशिता के पिता से बात की और 8 मार्च को गोवा में दोनों की धूमधाम से शादी हुई. निशिता के पिता भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वे लगभग 50 फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. उनकी 'गदर' फिल्म काफी चर्चित रही है.



वर वधू को मिला डिजिटल आशीर्वाद: उन्होंने आगे बताया कि गोवा में शादी होने के कारण यहां के लोग शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाए. इसलिए हम लोगों ने एक प्रीतिभोज का आयोजन किया. लेकिन किसी कारणवश दूल्हा और दुल्हन यहां आकर इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके. जिसके कारण हम लोगों ने ऑनलाइन रिसेप्शन का आयोजन किया है. यहां भी लोग आकर वर और वधू को ऑनलाइन ही आशीर्वाद दे रहे हैं.

"गोवा में भतीजे की शादी हुई. किसी कारणवश वर और वधू यहां उपस्थित नहीं हो पाए. इस कारण हमलोगों ने डिजिटल प्रक्रिया से रिशेप्शन करवाने के बारे में सोचकर करवाया"- राजीव चौधरी, पार्थ सौरभ के चाचा

शादी का वर्चुअल रिशेप्शन भी आ गया? देखें Video

दरभंगा: अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके को अपनाते हैं जो कि उनके लिए सुनहरा पल हो जाए. आज हम आपको ऐसी ही शादी के बारे में बता रहे हैं. जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या यादगार शादी की पार्टी है. ये रिसेप्शन पार्टी अब पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, दरभंगा निवासी फिल्म निर्माता सह निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी मराठी फिल्म की निर्देशक निशिता के साथ हुई. जिसका रिसेप्शन वर्चुअल तरीके से दरभंगा में मनाया गया.

ये भी पढे़ं- शादी में लिफाफे को कहिए बाय-बाय, वर-वधू को इस तरह दें शगुन

ऑनलाइन रिसेप्शन में पहुंचे कई लोग: दरअसल, दरभंगा के रहने वाले फिल्म निर्माता सह निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी मराठी फिल्म की निर्देशक निशिता के साथ 8 मार्च को गोवा में हुई. शादी के बाद पार्थ सौरभ के परिजनों के द्वारा दरभंगा शहर के एक निजी होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इस फंक्शन में जिले के कई गणमान्य लोग पहुंचे.

प्रीतिभोज में सम्मिलित हुए लोग: मैरेज हॉल पूरी तरह से सजा था. दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी वाली जगह पर एक प्रोजेक्टर लगा हुआ था जिसमें गोवा में बैठे कपल अपने मेहमानों को देखकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे. मेहमानों के स्वागत के लिए हॉल में गाने बज रहे थे. लोग रिसेप्शन के भोज का स्वाद मजे से ले रहे थे. रिसेप्शन में पहुंचे अतिथि प्रोजेक्टर की तरफ देखकर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे थे. लोग आपस में बात कर रहे थे कि वास्तव में दुनिया बदल गई है. यहां अब वर्चुअल रिसेप्शन भी देखने को मिल रहा है.

दोनों ने किया शादी का फैसला: दूल्हे के चाचा राजीव चौधरी ने बताया कि हमारा भतीजा पार्थ सौरभ और निशिता दोनों एकसाथ पढ़ाई करते थे. उन दोनों ने निर्णय लिया कि हम दोनों शादी करेंगे. जिसके बाद हमलोगों ने निशिता के पिता से बात की और 8 मार्च को गोवा में दोनों की धूमधाम से शादी हुई. निशिता के पिता भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वे लगभग 50 फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. उनकी 'गदर' फिल्म काफी चर्चित रही है.



वर वधू को मिला डिजिटल आशीर्वाद: उन्होंने आगे बताया कि गोवा में शादी होने के कारण यहां के लोग शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाए. इसलिए हम लोगों ने एक प्रीतिभोज का आयोजन किया. लेकिन किसी कारणवश दूल्हा और दुल्हन यहां आकर इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके. जिसके कारण हम लोगों ने ऑनलाइन रिसेप्शन का आयोजन किया है. यहां भी लोग आकर वर और वधू को ऑनलाइन ही आशीर्वाद दे रहे हैं.

"गोवा में भतीजे की शादी हुई. किसी कारणवश वर और वधू यहां उपस्थित नहीं हो पाए. इस कारण हमलोगों ने डिजिटल प्रक्रिया से रिशेप्शन करवाने के बारे में सोचकर करवाया"- राजीव चौधरी, पार्थ सौरभ के चाचा

Last Updated : Mar 14, 2023, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.