प्रतापगढ़ नारकोटिक्स विभाग में दैनिक श्रमिक के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत से चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी इतना नाराज हुए कि उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया (Viral Video of Chittorgarh MP). दरअसल, नारकोटिक्स विभाग में अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण व लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. इन शिकायतों को समझने के लिए सांसद मंगलवार को कार्यालय पहुंचे.
वहां अधिकारियों और कर्मचारियों को लताड़ लगाई फिर जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत मिल रही थी उस श्रमिक को बुलाया. उससे घूसखोरी पर बात की तो उसने 5 हजार की बात कबूली. वहां मौजूद किसानों ने 15 हजार हथियाने की बात कही. बस फिर क्या था सांसद आपे से बाहर हुए और आरोपी का फैसला वहीं कर दिया. उस पर थप्पड़ बरसा दिए. इस थप्पड़ कांड का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया.