बाड़मेर. जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो में कथित रूप से हिन्दू धार्मिक ग्रंथ के पन्ने फाड़कर जलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर जिले में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.
पिछले कुछ घंटों से जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग कथित रूप से हिन्दू धार्मिक ग्रंथ के पन्ने फाड़कर जलाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने बताया कि 25 दिसम्बर को जिले के बाखासर थाना इलाके में दीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
पढ़ें: RPS हरिचरण मीणा ने रामायण-महाभारत को बताया 'मिथकीय ग्रंथ'
उस कार्यक्रम में कुछ लोगों ने हिन्दू धर्म ग्रंथ की कुछ प्रतियां जलाई थीं. इस संबंध में वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस पर प्रकरण दर्ज कर 3 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया (3 arrested in religious book burnt case) है. जैतावत के अनुसार, 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम था. इसमें बौद्ध धर्म की दीक्षा दी गई थी. इसमें एक हिन्दू धार्मिक ग्रंथ को जलाने की बात सामने आई है. इसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन अन्य लोगों की इस मामले में भूमिका सामने आएगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन: धार्मिक ग्रंथ की प्रतियां जलाने के विरोध में जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और धार्मिक ग्रंथ जलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने आए भूरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि धार्मिक ग्रंथ को जलाने की इस घटना से देशभर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. पुलिस मामले को रफादफा करने के लिए कह रही है. लेकिन हमारी मांग है कि अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो बुधवार को बाड़मेर बंद करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे.
यह है पूरा मामला : दरअसल, 25 दिसंबर को जिले के बाखासर गांव मे बौद्ध धर्म की दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने हिंदू धर्म की ग्रंथ की प्रतियां जलाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हिंदू संगठन के भूरसिंह राजपुरोहित ने आरोप लगाया है कि हिंदू धर्म के ग्रंथ की प्रतियां कुछ लोगों ने जलाया है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने 2 दिन पहले मामला दर्ज कराने को लेकर रिपोर्ट दी थी, लेकिन मामल दर्ज नहीं किया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंदू संगठनों की ओर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें: RAS केसर लाल मीणा के बाद अब इन अधिकारियों ने धार्मिक और जातिगत टिप्पणियों से खड़ा किया विवाद...
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर एएसपी नरपत सिंह जैतावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 25 दिसंबर की है. बाखासर थाना क्षेत्र में बौद्ध धर्म की दीक्षा का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों के हिंदू धर्म ग्रंथ की प्रतियां जलाने का वीडियो सामने आया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में तीन लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ की प्रतियां जलाए जाने की बात सामने आई है. प्रथम दृष्टया मनुस्मृति की प्रतियां जलाने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.