ETV Bharat / bharat

हरियाणा में अग्निपथ पर बवाल, पलवल में फूंकी गाड़ियां, रेवाड़ी में लाठीचार्ज, रोहतक में युवक ने फांसी लगाई - पलवल में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन

सेना में सरकार के अग्निपथ योजना पर पूरे देश में में मानो आग लग गई. सबसे ज्यादा बवाल (Agneepath Scheme Protest in haryana) सैनिकों की खान कहे जाने वाले हरियाणा में हुआ. रेवाड़ी और पलवल समेत ई जगह हिंसक प्रदर्शन हुआ. कहीं पुलिस के साथ झड़प तो कहीं पर युवाओं ने गाड़ियां फूंक दी. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और फायरिंग भी करनी पड़ी. शांति व्यवस्था कायम करने के लिए इन जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Agneepath Scheme Protest in haryana
Agneepath Scheme Protest in haryana
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 6:43 PM IST

चंडीगढ़: सेना में भर्ती के लिए आई केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के खिलाफ गुरुवार को हरियाणा में हिंसक प्रदर्शन (Agneepath Scheme Protest in haryana) शुरू हो गया. युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए. इस बीच कई जगह नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों को रोकने गई पुलिस के साथ युवाओं की झड़प हो गई. युवाओं को बवाल से रोकने के लिए पुलिस को कई जगह लाठी चलानी पड़ी. पलवल में उपायुक्त कार्यालय पर युवाओं ने हमला कर दिया. सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस प्रदर्शन में कई युवा और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पलवल में फूंकी गाड़ियां- पिछले कई साल से भर्ती नहीं होने के चलते भरा युवाओं का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. पलवल में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर विरोध (youth portest against agnipath scheme in palwal) किया. नेशनल हाइवे-19 पर युवाओं ने जाम लगा दिया. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं में हिंसक झड़प हुई. भड़के प्रदर्शनकारी युवाओं ने कई पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आग लगा दी. युवाओं ने हाईवे के दोनों तरफ लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर हाइवे पर फेंक दिया. युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

हरियाणा में अग्निपथ पर बवाल, पलवल में फूंकी गाड़ियां, रेवाड़ी में लाठीचार्ज, रोहतक में युवक ने फांसी लगाई

पलवल में युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त कैंप ऑफिस पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस के कमरे को भी युवाओं ने आग लगा दी. अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पूरी घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. बवाल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है. बवाल को देखते हुए हरियाणा गृह विभाग ने पलवल जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पलवल जिले में मोबाइल, इंटरनेट, एसएमएस, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद (mobile services ban in palwal) रखने का फैसला लिया है. ये आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेगा. जिले में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी.

Agneepath Scheme Protest in haryana
पलवल में उपायुक्त ऑफिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. सुरक्षा में फायरिंग करते पुलिस के जवान.

रेवाड़ी में बवाल- रेवाड़ी में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन (agneepath scheme protest in rewari) किया. सैकड़ों की संख्या में युवा रेवाड़ी के बस स्टैंड के पास पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. युवाओं को प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती ही चली गई. युवाओं ने पुलिस के लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद युवाओं ने नाइवाली चौक पर जाम लगा दिया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज (lathi charge on youth in rewari) कर दिया. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए बस स्टैंड के आसपास का बाजार पूरी तरह बंद रहा. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए बस अड्डे से बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया. बस स्टैंड के पास भारी पुलिसफोर्स तैनात की गई है.

Agneepath Scheme Protest in haryana
रेवाड़ी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

रोहतक में आत्महत्या- भारत सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवकों पर मानसिक दबाव का असर दिखने लगा है. खबर है कि रोहतक स्थित एक पीजी में सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे जींद जिले के लीजवाना कलां गांव निवासी 23 वर्षीय सचिन ने फांसी (youth commits suicide in rohtak) लगा ली. बताया जा रहा है कि ओवर ऐज होने के डर से सचिन ने ये कदम उठाया है. परिजनों के अनुसार सचिन ने 2 वर्ष पूर्व सर्विसमैन कोटे के तहत गोवा में सेना भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास कर लिया था, सचिन की उम्र निकलती जा रही थी और उसे लिखित परीक्षा का इंतजार था, लेकिन आज उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि सचिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद मानसिक दबाव में इसलिए था कि सरकार सेना की स्थाई भर्तियों की जगह अस्थाई भर्ती करना शुरू कर देगी.

Agneepath Scheme Protest in haryana
पलवल में प्रदर्शनकारी युवाओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी.

क्या है अग्निपथ योजना? मंगलवार को केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में 'अग्निपथ' नाम की योजना का ऐलान किया, जिसके तहत कम से कम 4 साल की अवधि के लिए भारतीय सेना में नियुक्तियां की जाएंगी. साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को ही इस योजना के तहत देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. 10वीं और 12वीं के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. इस चार साल की नौकरी में जवानों को छह से नौ महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा.

इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे. चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपये की सेवा निधि दी जाएगी. इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी. रिटायरमेंट के बाद युवाओं को पेंशन नहीं मिलेगी, बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें सेना की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिलेगा. कुल भर्तियों में से 25 फीसदी युवाओं को ही बाद में रिटेन किया जाएगा.यानी 100 में से 25 लोगों को पूर्णकालिक सेवा का मौका मिलेगा. जिन 25 फीसदी सैनिकों को रिटेन किया जाएगा उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. इस योजना के तहत अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा. अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: पलवल में पुलिस और युवाओं के बीच पत्थरबाजी, लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने फूंके वाहन

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: रेवाड़ी में युवकों ने काटा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें- Youth Commits Suicide in Rohtak: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, अग्निपथ योजना से था आहत

चंडीगढ़: सेना में भर्ती के लिए आई केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के खिलाफ गुरुवार को हरियाणा में हिंसक प्रदर्शन (Agneepath Scheme Protest in haryana) शुरू हो गया. युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए. इस बीच कई जगह नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों को रोकने गई पुलिस के साथ युवाओं की झड़प हो गई. युवाओं को बवाल से रोकने के लिए पुलिस को कई जगह लाठी चलानी पड़ी. पलवल में उपायुक्त कार्यालय पर युवाओं ने हमला कर दिया. सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस प्रदर्शन में कई युवा और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पलवल में फूंकी गाड़ियां- पिछले कई साल से भर्ती नहीं होने के चलते भरा युवाओं का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. पलवल में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर विरोध (youth portest against agnipath scheme in palwal) किया. नेशनल हाइवे-19 पर युवाओं ने जाम लगा दिया. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं में हिंसक झड़प हुई. भड़के प्रदर्शनकारी युवाओं ने कई पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आग लगा दी. युवाओं ने हाईवे के दोनों तरफ लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर हाइवे पर फेंक दिया. युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

हरियाणा में अग्निपथ पर बवाल, पलवल में फूंकी गाड़ियां, रेवाड़ी में लाठीचार्ज, रोहतक में युवक ने फांसी लगाई

पलवल में युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त कैंप ऑफिस पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस के कमरे को भी युवाओं ने आग लगा दी. अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पूरी घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. बवाल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है. बवाल को देखते हुए हरियाणा गृह विभाग ने पलवल जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पलवल जिले में मोबाइल, इंटरनेट, एसएमएस, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद (mobile services ban in palwal) रखने का फैसला लिया है. ये आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेगा. जिले में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी.

Agneepath Scheme Protest in haryana
पलवल में उपायुक्त ऑफिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. सुरक्षा में फायरिंग करते पुलिस के जवान.

रेवाड़ी में बवाल- रेवाड़ी में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन (agneepath scheme protest in rewari) किया. सैकड़ों की संख्या में युवा रेवाड़ी के बस स्टैंड के पास पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. युवाओं को प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती ही चली गई. युवाओं ने पुलिस के लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद युवाओं ने नाइवाली चौक पर जाम लगा दिया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज (lathi charge on youth in rewari) कर दिया. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए बस स्टैंड के आसपास का बाजार पूरी तरह बंद रहा. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए बस अड्डे से बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया. बस स्टैंड के पास भारी पुलिसफोर्स तैनात की गई है.

Agneepath Scheme Protest in haryana
रेवाड़ी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

रोहतक में आत्महत्या- भारत सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवकों पर मानसिक दबाव का असर दिखने लगा है. खबर है कि रोहतक स्थित एक पीजी में सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे जींद जिले के लीजवाना कलां गांव निवासी 23 वर्षीय सचिन ने फांसी (youth commits suicide in rohtak) लगा ली. बताया जा रहा है कि ओवर ऐज होने के डर से सचिन ने ये कदम उठाया है. परिजनों के अनुसार सचिन ने 2 वर्ष पूर्व सर्विसमैन कोटे के तहत गोवा में सेना भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास कर लिया था, सचिन की उम्र निकलती जा रही थी और उसे लिखित परीक्षा का इंतजार था, लेकिन आज उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि सचिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद मानसिक दबाव में इसलिए था कि सरकार सेना की स्थाई भर्तियों की जगह अस्थाई भर्ती करना शुरू कर देगी.

Agneepath Scheme Protest in haryana
पलवल में प्रदर्शनकारी युवाओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी.

क्या है अग्निपथ योजना? मंगलवार को केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में 'अग्निपथ' नाम की योजना का ऐलान किया, जिसके तहत कम से कम 4 साल की अवधि के लिए भारतीय सेना में नियुक्तियां की जाएंगी. साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को ही इस योजना के तहत देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. 10वीं और 12वीं के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. इस चार साल की नौकरी में जवानों को छह से नौ महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा.

इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे. चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपये की सेवा निधि दी जाएगी. इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी. रिटायरमेंट के बाद युवाओं को पेंशन नहीं मिलेगी, बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें सेना की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिलेगा. कुल भर्तियों में से 25 फीसदी युवाओं को ही बाद में रिटेन किया जाएगा.यानी 100 में से 25 लोगों को पूर्णकालिक सेवा का मौका मिलेगा. जिन 25 फीसदी सैनिकों को रिटेन किया जाएगा उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. इस योजना के तहत अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा. अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: पलवल में पुलिस और युवाओं के बीच पत्थरबाजी, लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने फूंके वाहन

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: रेवाड़ी में युवकों ने काटा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें- Youth Commits Suicide in Rohtak: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, अग्निपथ योजना से था आहत

Last Updated : Jun 16, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.