मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड स्थित बलुआ गुआबारी पंचायत के मुखिया ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. जिसके बाद वायरल तस्वीर की जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश सिकरहना एसडीओ ने स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के मुखिया अतीकुर्रहमान ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इफ्तार पार्टी में मुखिया ने अपने पंचायत के अलावा अगल-बगल के लोगों को भी आमंत्रित किया था. मुखिया की इफ्तार पार्टी में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इसमें 500 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बातें कही जा रही हैं.
वायरल तस्वीर की जांच का एसडीओ ने दिया निर्देश
इधर, तस्वीर वायरल होने के बाद अनुमंडल प्रशासन का कान खड़ा हो गया. सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने वायरल तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आयोजित इफ्तार पार्टी के आयोजक पर कानूनी कार्रवाई करने का भी एसडीओ ने निर्देश दिया है.
नोट: ईटीवी भारत वायरल तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.