हैदराबाद : जम्मू कश्मीर का वेयान भारत का पहला गांव बन गया है, जिसने अपने सभी लोगों को कोविड के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक (first dose ) मिल चुकी है. यह गांव बांदीपोरा जिला मुख्यालय से केवल 28 किलोमीटर दूर स्थित है, लेकिन 18 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है क्योंकि कोई मोटर योग्य सड़क नहीं है.
वेयान 7 जून को उस समय सुर्खियों में आया जब उसे कोविड-19 के खिलाफ भारत का पहला टीकाकरण वाला गांव घोषित किया गया. यहां 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिली गई है. इस गौरव ने कश्मीर में वैक्सीन समर्थक आंदोलन ( pro-vaccine movement ) को एक बड़ी ताकत दी है.
शहडोल जिले के जमुई गांव
इसते अलावा शत प्रतिशत टीकाकरण के साथ शहडोल जिले (Shahdol district) का जमुई गांव ( Jamui village ) प्रदेश की पहली पंचायत बन गई है, जिसके हर नागरिक को टीका मिला है.
शहडोल जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गांव की आबादी करीब 3200 है और इसमें से 1855 लोगों की उम्र 18 साल से ऊपर है और सभी का टीकाकरण हो चुका है! अधिकारियों का कहना है कि गांव के लोगों को टीकाकरण के लिए मनाना आसान नहीं था.
पढ़ें - टीकाकरण : पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, पीएम बोले- वेल डन इंडिया
राज्य सरकार द्वारा अप्रैल में शुरू किए गए टीकाकरण अभियान (vaccination drive) के दौरान हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. अधिकारियों द्वारा फैलाई गई जागरूकता (awareness) के कारण जिले में कुल 65000 लोगों का टीकाकरण किया गया.
बता दें कि जिले की आबादी लगभग 12 लाख है और 7.41 लाख लोग टीकाकरण के पात्र हैं. इनमें से 60 फीसदी का टीकाकरण हो चुका है.