बागपत : इंसान की मौत के बाद उनके परिजन आत्मा की शांति के लिये तेरहवीं और ब्रह्मभोज का आयोजन करते हैं. बागपत के बिजरोल गांव में एक कुत्ते टॉमी की मौत गांव वालों ने मिलकर उसकी आत्मा की शान्ति के लिए शांति हवन और ब्रह्मभोज का आयोजन किया.
बागपत में स्ट्रीट डाॅग की मौत के बाद गांव के लोगों ने मिलकर शांति हवन किया. यज्ञ के बाद ग्रामीणों ने ब्रह्मभोज कराया. गांव के रहने वाले श्रवण सिंह बताते हैं कि बिजरोल गांव में एक कुत्ते की मौत हो गई थी. कुत्ता सबका प्रिय था. उसमें कई गुण थे. जिसके बाद गांव में भंडारा किया जा रहा है. आज हवन के बाद करीब 500 लोगों का भंडारा कराया जा रहा है. सभी लोग मिलकर इस कार्यक्रम को कर रहे हैं. दरअसल, टॉमी पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाज़त करता था.
उन्होंने बताया कि करीब बारह वर्ष की आयु में टॉमी की मौत छह अगस्त को हो गई थी. उसकी मौत के बाद गांव वालों ने टॉमी की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं आयोजन किया गया है. गांव वालों का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के कारण पूरा गांव आज भी उसे याद कर रहा है. श्रवण बताते हैं कि टाॅमी एक दिन का ही था, जब वो अनाथ हो गया था. टॉमी को मोहल्ले वालों ने पाला. टॉमी ने भी अपनी जिंदगी बचाने वालों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. टॉमी की मौत के बाद पूरा गांव दुखी है.