ETV Bharat / bharat

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर की सवारी कराई - चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने मोरिंडा यात्रा के दौरान बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर की यात्रा कराई.

CM Charanjit Singh Channi with children in helicopter
हेलाकॉप्टर में बच्चों के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 2:00 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने रविवार को राज्य के मोरिंडा में सरकारी हेलीकॉप्टर में अपने साथ बच्चों को सवारी करने के लिए बुलाया.

चन्नी मोरिंडा गए थे और उन्होंने गांव के बच्चों को 'हेलीकॉप्टर के समीप खेलते हुए देखा.' जिसके बाद उन्होंने बच्चों को हेलीकॉप्टर की सवारी करने के लिए बुला लिया.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का ट्वीट.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का ट्वीट.

चन्नी ने एक ट्वीट में कहा, 'मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा. जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा. इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया.'

उन्होंने हेलीकॉप्टर में अपने साथ बैठे बच्चों की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने आगे कहा कि इन बच्चों से बातचीत के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं है बस मार्गदर्शन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें - मनीष तिवारी ने अधीर पर किया पलटवार, राजनाथ पर निशाना साधने वाले ट्वीट की तस्वीरें साझा कीं

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने रविवार को राज्य के मोरिंडा में सरकारी हेलीकॉप्टर में अपने साथ बच्चों को सवारी करने के लिए बुलाया.

चन्नी मोरिंडा गए थे और उन्होंने गांव के बच्चों को 'हेलीकॉप्टर के समीप खेलते हुए देखा.' जिसके बाद उन्होंने बच्चों को हेलीकॉप्टर की सवारी करने के लिए बुला लिया.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का ट्वीट.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का ट्वीट.

चन्नी ने एक ट्वीट में कहा, 'मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा. जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा. इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया.'

उन्होंने हेलीकॉप्टर में अपने साथ बैठे बच्चों की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने आगे कहा कि इन बच्चों से बातचीत के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं है बस मार्गदर्शन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें - मनीष तिवारी ने अधीर पर किया पलटवार, राजनाथ पर निशाना साधने वाले ट्वीट की तस्वीरें साझा कीं

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.